ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को लेकर योगेंंद्र यादव ने दी सरकार को अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:32 PM IST

स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भिवानी पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की और मंडी में बाजरे की खरीद का जायजा लिया. योगेंद्र यादव ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर खरीद प्रक्रिया में सुधार नहीं हुआ तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे.

yogendra yadav met with farmers in bhiwani grain market
जय किसान आंदोलन स्वराज अभियान के तहत योगेंंद्र यादव पहुंचे भिवानी, सरकार को दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

भिवानी: स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भिवानी पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की. योगेंद्र यादव जय किसान आंदोलन स्वराज अभियान के तहत दक्षिण हरियाणा के सभी मंडियों का दौरा कर रहे हैं और किसानों से मुलाकात कर बाजरे की खरीद का जायजा ले रहे हैं.

योगेंद्र यादव का मनोहर सरकार पर निशाना

भिवानी की अनाज मंडी में पहुंचे योगेंद्र यादव ने बाजरे की खरीद को लेकर दुख जताया और कहा कि वो दक्षिण हरियाणा की प्रत्येक मंडी में जाकर किसानों से मिल रहे हैं और हर जगह एक ही परेशानी सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से वादा किया था की किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा लेकिन दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी खरीद प्रकिया में तेजी नहीं आई है.

जय किसान आंदोलन स्वराज अभियान के तहत योगेंंद्र यादव पहुंचे भिवानी, सरकार को दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

मंडी में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी

स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि भिवानी मंडी में 12 हजार से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन अब तक 1,366 किसानों के बाजरे की खरीद हुई है. उन्होंने कहा कि ये हाल तो कृषि मंत्री के अपने क्षेत्र का है, ऐसे में प्रदेश के अन्य जिलों का क्या हाल होगा. योगेंद्र यादव ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मंडी की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वो किसानों के साथ मंडी में अनिश्चितकालीन धरना देंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक किसानों का एक-एक दाना नहीं खरीदा जाएगा. बता दें कि योगेंद्र यादव गुरुग्राम, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी का दौरा कर भिवानी अनाज मंडी में पहुंचे थे.

ये भी पढ़िए: भिवानी: सिवानी में रोडवेज बसों की कमी के चलते आम लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.