ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर भिवानी में डैमेज पाइप लाइन की समस्या का किया गया समाधान

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:53 PM IST

भिवानी में डैमेज पाइप लाइन की समस्या की शिकायत जनता ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ से (Damage pipeline problem in Bhiwani) की. शिकायत के आधार पर महज 24 घंटे के अंदर इसका समाधान कर दिया गया.

water pipeline damage in bhiwani
water pipeline damage in bhiwani

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में पाइप लाइन डैमेज होने से सड़कों में जमाव होने (Damage pipeline problem in Bhiwani) लगा. लोगों ने इस बात की शिकायत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ से की. शिकायत के आधार पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने त्वरित एक्शन लेते हुए पाइप लाइन को ठीक कराया. इसके साथ बिजली के खुले तारों के लटकने की शिकायत भी व्यापार प्रकोष्ठ से की गई. जिसका समाधान कर लोगों को आश्वस्त किया गया.

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने उन्हे लिखित में शिकायत दी थी कि उनके क्षेत्र में पीने के पानी की पाइप लाइन डैमेज हो (Damage pipeline in Bhiwani) गई है. पाइप लाइन डैमेज होने से सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- पलवल में करंट लगने से मजदूर की मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

शिकायत मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग हरियाणा और भिवानी को उनकी समस्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महज 24 घंटे में ही डैमेज पाइप लाइन के सुधारीकरण का काम शुरू हो (water pipeline damage in bhiwani) गया है.

तौला ने बताया कि बिजली के लटकते तारों की समस्या से जुड़ी शिकायतें भी उनके पास आई थीं. जिसका समाधान दो घंटे के अंदर ही कर लिया गया है. दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि उनके पास व्यापारियों या नागरिकों की कोई भी समस्या लिखित में आती है तो उसका तुरंत प्रभाव से राज्य व जिला स्तर पर समाधान किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.