ETV Bharat / state

UPSC 2022 Exam Result: भिवानी के राहुल सांगवान ने हासिल किया 508वां रैंक, रोजाना 8 घंटे करते थे पढ़ाई

author img

By

Published : May 23, 2023, 5:58 PM IST

haryana upsc topper
haryana upsc topper

भिवानी के राहुल सांगवान ने यूपीएससी परीक्षा में 508 वां रैंक हासिल किया है. इससे पहले फरवरी 2022 में घोषित एचसीएस के परिणाम में भी राहुल ने 27वीं रैंक हासिल की थी. वे फिलहाल हीपा गुरुग्राम में प्रशिक्षण पर थे.

भिवानी: मिताथल गांव निवासी राहुल सांगवान को यूपीएससी परीक्षा में 508 वां रैंक मिला है. राहुल और उनके परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है. मंगलवार को जैसे ही यूपीएससी का परिणाम घोषित हुआ, उसके साथ ही राहुल सांगवान के घर खुशियों की बहार आ गई. राहुल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और उन्होंने 508वां रैंक हासिल किया है.

राहुल के यूपीएससी में चयन की खबर सुनते ही गांव वासी बधाई देने के लिए उनके घर पर पहुंचे. सभी ग्रामीणों ने राहुल को गले लगाकर आशीर्वाद दिया. ग्रामीणों ने राहुल को पगड़ी पहनाकर व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया. इससे पहले पिछले फरवरी 2022 में घोषित एचसीएस के परिणाम में भी राहुल ने 27वीं रैंक हासिल की थी. वे फिलहाल हीपा गुरुग्राम में प्रशिक्षण पर थे. राहुल की माता उर्मिला आंगनवाड़ी वर्कर हैं.

राहुल के पिता नीर गांव में ही बाबा खूबी नाथ के नाम से 10वीं कक्षा तक का स्कूल चलाकर बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं. राहुल ने बताया कि उनका मुख्य विषय पॉलिटिकल साइंस रहा है. उन्होंने छह से 7 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की है. राहुल ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के स्कूल से ही 8वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से, 10 वीं की परीक्षा 98 प्रतिशत, 12 वीं की परीक्षा श्री राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौंद से 97 प्रतिशत अंक लेकर पास की.

ये भी पढ़ें- करनाल के मनस्वी शर्मा ने यूपीएससी में हासिल किया 101वां स्थान, तीन बार सफल होने के बावजूद नहीं किया था ज्वाइन

इसके अलावा बीएससी की परीक्षा सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से 76 प्रतिशत अंकों के साथ उर्तीण की. एमए राजनीतिक शास्त्र से उन्होंने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रेम नगर से 2020 में 70 प्रतिशत अंकों के साथ की. उन्होंने बताया कि उनकी रूची बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने की थी और उनके माता-पिता और ताऊ सरवर ने हमेशा उनको प्रेरित किया है. एचसीएस में चयन होने के बाद उनका हौसला और अधिक बढ़ गया था. उन्होंने घर पर रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की. यूपीएससी में बेटे का चयन होने पर पिता नीर और माता उर्मिला ने राहुल को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.