ETV Bharat / state

कोरोना नियमों का पालन करते हुए भिवानी में खुले सिनेमाघर

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:17 PM IST

हरियाणा सरकार ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए 15 नवंबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है. भिवानी में भी विभिन्न सिनेमाघर खुल गए हैं.

Theaters open in Bhiwani following Corona guidelines
कोरोना नियमों का पालन करते हुए भिवानी में खुले सिनेमाघर

भिवानी: कोरोना महामारी ने देश में हर चीज पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब अनलॉक के बाद धीरे-धीरे सबकुछ खुलना शुरू हो गया है. पहले स्कूल, कॉलेज और अब सिनेमाघर भी खोल दिए गए हैं.

सिनेमाघरों में करीब आठ महीने बाद फिर से मनोरंजन की बहार वापस आ गई है. सिनेमाघरों को अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. हरियाणा सरकार ने 15 नवंबर से सिनेमाघरों को फिल्मों का संचालन करने की अनुमति दे दी है.

कोरोना नियमों का पालन करते हुए भिवानी में खुले सिनेमाघर

गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार ही खोले जाएंगे सिनेमाघर

हरियाणा सरकार ने गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार ही कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है. इन नियमों के तहत सिनेमा घरों में केवल 50 फीसदी दर्शक ही फिल्में देख पाएंगे. वहीं सिनेमाघरों में प्रवेश से पहले दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज किया जाएगा.

भिवानी में स्थित सनसिटी मॉल को भी कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दर्शकों के लिए खोलने का निर्देश दिया गया है. सनसिटी मॉल के मैनेजर सर्वजीत लाहौरी ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत सीटों की ही अनुमति है.

दर्शकों को लेना होगा ई-टिकट

सर्वजीत लाहौरी ने बताया कि सिनेमा हाल में दर्शकों को मूवी देखने के लिए ई-टिकट लेना होगा. पहले की तरह सिनेमाघरों में हार्ड कॉपी टिकट नहीं मिलेगा. काउंटर पर भी दर्शकों को ई-टिकट ही मिलेगा.

सर्वजीत लौहौरी ने बताया कि सिनेमा हॉल में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है.. जिसके तहत दर्शकों को एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाईज करवाया जा रहा है. दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सिनेमा देखना है. वहीं प्रत्येक शो के बाद पहले सिनेमा हॉल को सैनेटाईज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिनेमा हॉल में पैकेजिंग फूड देने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: 8 महीने बाद दोबारा खुले हरियाणा के कॉलेज, फतेहाबाद में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.