ETV Bharat / state

चिलचिलाती गर्मी में पेयजल के लिए तरस रहीं महिला महाविद्यालय की छात्राएं

author img

By

Published : May 9, 2022, 9:56 PM IST

भिवानी के राजीव गांधी महिला महाविद्यालय (rajiv gandhi mahila college in bhiwani) में कुछ ऐसी ही स्थिति है. जहां पर छात्राएं चिलचिलाती गर्मी के बीच भी पेयजल के लिए तरस रही हैं.

drinking water problem in bhiwani
drinking water problem in bhiwani

भिवानी: एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ बेटियों को पढ़ाने के लिए मूलभूत सुविधा ही मुहैया नहीं करवाई जा रही है. भिवानी के राजीव गांधी महिला महाविद्यालय (rajiv gandhi mahila college in bhiwani) में कुछ ऐसी ही स्थिति है. जहां पर छात्राएं चिलचिलाती गर्मी के बीच भी पेयजल के लिए तरस रही हैं. इसी समस्या को लेकर छात्रों ने सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा.

इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना, प्रदेश सचिव संकेत झुल्ली, इनसो छात्र नेत्री मेघना मान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सेठी धनाना ने कहा कि इस तपती व चिलचिलाती गर्मी में गर्मी से बचने का एकमात्र सहारा पेयजल ही है, लेकिन राजीव गांधी महिला महाविद्यालय में पेयजल समस्या ही गहराई है. महाविद्यालय में पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते पानी के अभाव में टंकियों के नल तक भी सूख चुके हैं, लेकिन फिर भी महाविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

इनसो प्रदेश सचिव संकेत झुल्ली ने कहा कि महाविद्यालय में पेयजल समस्या इस कदर गहराई हुई है कि छात्राओं को अपने घर से पानी की बोतल लानी पड़ती है, लेकिन गर्मी के चलते वो पानी कम पड़ जाता है, जिसके बाद छात्राओं को सूखे कंठ ही अपनी कक्षाएं लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है. इनसो छात्र नेत्री मेघना मान ने कहा कि इनसो महाविद्यालय प्रशासन से मांग करता है कि पेयजल समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए, ताकि गर्मी में भी छात्राएं अपनी कक्षाएं लगा सकें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.