Road Accident In Bhiwani: बेटी को HSSC Group D CET पेपर दिलाने जा रहा था बाप, सड़क हादसे में दोनों की मौत

Road Accident In Bhiwani: बेटी को HSSC Group D CET पेपर दिलाने जा रहा था बाप, सड़क हादसे में दोनों की मौत
Road Accident In Bhiwani हरियाणा के भिवानी में ग्रुप डी सीईटी का पेपर दिलाने के लिए एक पिता अपनी बेटी को बाइक पर लेकर जा रहा था. लेकिन, एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले रोड एक्सीडेंट में बाप-बेटी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (HSSC Group D Exam 2023 Haryana Staff Selection Commission)
भिवानी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के द्वारा प्रदेश में ग्रुप- डी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. आज और कल दो-दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया है. वहीं, भिवानी में आज सुबह एक सड़क हादसे में बाप-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. पिता अपनी बेटी को बाइक पर लेकर सीईटी का पेपर दिलाने जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
ग्रुप डी भर्ती परीक्षा से पहले रोड एक्सीडेंट में बाप-बेटी की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसलवास दुबिया गांव के पूर्व सरपंच 45 वर्षीय मदन शर्मा अपनी 21 वर्षीय बेटी प्रीति को सीईटी का पेपर दिलाने के लिए अपनी बाइक पर भिवानी छोड़ने आ रहे थे. इसी दौरान लोहानी गांव के नजदीक जूई नहर के मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाप और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. भिवानी से प्रीति को सिवानी पेपर देने जाना था.
मदन शर्मा अपनी बेटी प्रीति को पेपर दिलाने के लिए घर से सुबह करीब साढ़े चार बजे निकला था. तभी लोहानी गांव के पास ये हादसा हो गया. हादसे में बाप बेटी के सिर और पैरों को बुरी तरह से कुचला गया है. आखिर ये हादसा कैसे हुआ इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. - मृतक मदन शर्मा के परिजन
एमएससी की छात्रा थी प्रीति: मृतक प्रीति फिलहाल एमएससी कर रही थी और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सीईटी की परीक्षा देने जा रही थी. हादसे में बाप बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. प्रीति और उसके पिता की मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है.
हादसे की सूचना मिलते ही नागरिक अस्पताल में पहुंचे. हादसे के बाद मौके पर ही बाप-बेटी की मौत हो गई थी. मृतक मदन के बड़े भाई रामनिवास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - राकेश कुमार, एएसआई, जूई थाना
