HSSC Group D Exam 2023 sonipat: ग्रुप डी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आज और कल, सोनीपत में जिले में 53 परीक्षा केंद्रों पर 84 हजार कैंडिडेट आजमा रहे किस्मत

HSSC Group D Exam 2023 sonipat: ग्रुप डी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आज और कल, सोनीपत में जिले में 53 परीक्षा केंद्रों पर 84 हजार कैंडिडेट आजमा रहे किस्मत
HSSC Group D Exam 2023 sonipat हरियाणा में सीईटी ग्रुप- डी भर्ती परीक्षा जारी है. परीक्षा को लेकर प्रदेश भर के 17 जिले में सेंटर बनाए गए हैं. कड़ी निगरानी के साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं चल रही हैं. सोनीपत जिले में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. (Haryana Staff Selection Commission examination centers in Sonipat Haryana Govt Job Recruitment Exam)(examination centers in Sonipat)
सोनीपत: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप डी के लिए कॉमन एंट्रेंस (CET) का आयोजन किया गया है. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आज और कल दो-दो शिफ्ट यानी कुल चार शिफ्ट में हो रही है. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी ना हो. परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. हरियाणा रोडवेज के साथ निजी बसों का संचालन अब हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी कर रहे हैं.
सोनीपत में 53 परीक्षा केंद्र: सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सोनीपत जिले में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 84,000 कैंडिडेट सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा देंगे. सोनीपत जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कैंडिडेट के अलावा किसी भी शख्स को अंदर जाने की पाबंदी है. परीक्षा केंद्र पर पुलिस भी तैनात की गई है, ताकि कोई भी शरारती तत्व इस एग्जाम में बाधा न डाल सके. वहीं, परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार की यह पहल अच्छी है. लेकिन, एग्जाम सेंटर बहुत दूर बनाए जाने पर अभ्यर्थियों में थोड़ी नाराजगी भी है.
सोनीपत जिले में परीक्षा के लिए 413 बसों का संचालन: ग्रुप डी के लिए हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. सोनीपत जिले से भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए 413 बसों का संचालन किया जा रहा है. इसमें 248 निजी बसें हैं और 195 सरकारी बसें हैं. हालांकि कुछ देर तक निजी बसे सोनीपत बस स्टैंड पर ही खड़ी रही, क्योंकि उनको ईंधन नहीं मिल रहा था. जैसे ही इसकी सूचना हरियाणा रोडवेज के सोनीपत जीएम राहुल जैन को मिली तो उन्होंने बसों को ईंधन दिलवाया. उसके बाद बसों को रवाना किया गया. वहीं, सोनीपत से भी परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए शटल बस सर्विस भी शुरू की गई है.
निजी बस चालकों को परेशानी: निजी बस चालकों का कहना है कि हमें सीएनजी और डीजल लेने में दिक्कत आ रही है जिसके चलते हम यहां से रवाना नहीं हो पा रहे हैं तो हरियाणा रोडवेज इंतजाम की जानकारी देते हुए जीएम राहुल जैन का कहना है कि सोनीपत बस स्टैंड से 248 निजी बसें और 195 सरकारी बसों का संचालन किया जा रहा है और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा जा रहा है परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को भेजने के लिए शटल बस सर्विस भी शुरू की गई है निजी बस संचालक को ईंधन लेने में जो दिक्कत आ रही थी उनको दूर कर दिया गया है.
