ETV Bharat / state

भिवानी में पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान रैली में मंच से नेताओं की फिसली जुबान, सीएम मनोहर लाल को कहा मनोहर लाल धनखड़

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:46 PM IST

Panchayat representatives honored really in Bhiwani
पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान रैली

भिवानी की तोशाम अनाज मंडी में रविवार को पंचायत प्रतिनिधि सम्मान रैली (Panchayat representatives honored really in Bhiwani) आयोजित की गई. जहां रैली में सांसद धर्मबीर सिंह भी पहुंच गए. रैली में हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह भी शामिल हुए.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के कस्बा तोशाम की अनाज मंडी में रविवार को हुई पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान रैली में (Panchayat representatives honored really in Bhiwani) सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें सांसद धर्मबीर सिंह भी (MP Dharambir Singh in rally) पहुंच गए. जबकि शनिवार शाम तक उनका इस रैली में आने के बारे में कहीं जिक्र तक नहीं किया गया था. इसी प्रकार इस रैली में हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह के आगमन ने भी सबको चौंकाया. इसके अलावा इस रैली के दौरान कुछ वक्ताओं की जुबान ऐसी फिसली कि यहां आए लोग अपने आपको हंसने से नहीं रोक पाए.

बता दें कि तोशाम की अनाज मंडी में रविवार को आयोजित सम्मान रैली में बीजेपी प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देव, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यू, सुधा यादव आदि को न्यौता दिया गया था और इनके आने के बारे में ही प्रचार किया जा रहा था. इस रैली का आयोजन कृषि मंत्री जेपी दलाल की देखरेख और जिला परिषद चेयरमैन अनिता मलिक के संचालन में किया गया.

इसलिए जेपी दलाल इस रैली को सफल बनाने के लिए पिछले कुछ समय से दिन रात एक किए हुए थे. इस रैली में सुबह 11 बजे से ही नेताओं का आगमन शुरू हो गया था. इसके लिए मंच पर बाकायदा नेताओं के नाम लिखकर कुर्सियां रखी हुई (Panchayat representatives honored really in Bhiwani) थी. कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) भी पौने 12 बजे मंच पर पहुंच गए थे. करीब एक बजे यहां हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह भी पहुंच गए और उन्हें मंच से बोलने का मौका दिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस रैली में आने के लिए जेपी दलाल और एक अन्य नेता ने उनके पास फोन किया तो वे खुद को यहां आने से रोक नहीं पाए. इसी कड़ी में भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ठीक 1 बजकर 35 मिनट पर अचानक मंच पर आ गए. इसलिए उनके बैठने के लिए हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह के पास वाली कुर्सी पर बिठाकर उनको सम्मानित भी किया गया.

इसके बाद जब धर्मबीर सिंह के बोलने का समय आया तो उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रभारी विप्लव कुमार देव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का ही नाम अपने संबोधन में लिया. हालांकि बााकि नेताओं के नाम नहीं बोलने पर धर्मबीर सिंह ने मंच से ही कहा कि समय का अभाव है. लोग कई देर से यहां बैठे हैं. इसलिए बाकि नेताओं के नाम लेने में समय लग जाएगा. उन्होंने अपने लगभग 3 से 4 मिनट के भाषण में यही कहा कि हरियाणा प्रदेश के गठन के बाद पहली बार 21 जिलों में भाजपा के जिला परिषद चेयरमैन और पूरे प्रदेश में सभी ब्लॉक समिति सदस्य भी भाजपा के ही बने हैं. जो अपने आप में रिकॉर्ड है.

उन्होंने कहा कि रोहतक जैसे जिले को कांग्रेस अपना गढ मानती है वहां भी इन पदों पर भाजपा का कब्जा रहा. इसलिए प्रदेश की जनता ने बहुत बढिया फैसला लिया है. इसके बाद वे अपना भाषण खत्म कर मंच से उतरकर वापस चले गए. धर्मबीर सिंह का भाषण खत्म होने के मात्र 2 मिनट बाद ही मंच पर मौजूद नेताओं को एक बड़ी माला के घेरे में लिया गया.

मगर धर्मबीर सिंह उससे पहले ही मंच छोडक़र अपनी गाड़ी में यहां से रवाना हो चुके थे. उनका इस तरह आगमन अपने भाषण में बाकि नेताओं का नाम नहीं लेना और भाषण के बाद मंच छोडक़र वापस चले जााना लोगों को पूरी तरह चौंका गया. इस बारे में लोगों का कहना था कि यहां से कोई कितना जोर लगा ले. इस विधानसभा क्षेत्र पर या तो बंसीलाल परिवार या फिर धर्मबीर सिंह के परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव जीत सकता है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में हिसार STF की बड़ी कार्रवाई, सुक्खा कहलों गैंग के गुर्गे को फतेहाबाद से किया गिरफ्तार

इस रैली के दौरान कुछ वक्ताओं की ऐसी जुबान फिसली कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. यहां एक नेता ने अपने भाषण में कहा कि 1914 के विधानसभा चुनावों में तोशाम से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 1800 वोट मिले थे. लेकन पिछले चुनावों में यहां से भाजपा प्रत्याशी को 55 हजार से ज्यादा वोट मिले थे.

जबकि उन्हें 1914 की बजाए 2014 बोलना चाहिए था. इसी प्रकार एक नेता ने अपने संबोधन सीएम का नाम मनोहर लाल खट्टर की बजाए मनोहर लाल धनखड़ ही कह दिया. उन्हीं नेता ने जिला परिषद चेयरमैन अनिता मलिक को अनिता जांगड़ा के नाम से बोला. जबकि यहां की वाइस चेयरमैन का नाम सुनीता जांगड़ा है. इस प्रकार से इन नेताओं की फिसली जुबान का लोगों को खूब मजा लिया.

ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, सिरसा लघु सचिवालय के बाहर मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.