फतेहाबाद में हिसार STF की बड़ी कार्रवाई, सुक्खा कहलों गैंग के गुर्गे को फतेहाबाद से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:47 PM IST

Hisar STF arrested Sukha Kahlon gang henchman

फतेहाबाद के रतिया में इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी से रिश्वत मांगने वाले आरोपी संदीप उर्फ सोनू संधा को हिसार एसटीएफ ने काबू (Hisar STF arrested accused Sandeep in Fatehabad) किया है. हिसार STF ने फतेहाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुक्खा कहलों गैंग के गुर्गे को (Hisar STF arrested Sukha Kahlon gang henchman) गिरफ्तार किया है.

हिसार एसटीएफ ने आरोपी संदीप को किया गिरफ्तार.

फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद के रतिया इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी से फिरौती मांगने के आरोपी को हिसार एसटीएफ ने काबू किया है. सुक्खा कहलों गैंग के गुर्गे को हिसार एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. संदीप उर्फ सोनू संधा पर (Hisar STF arrested accused Sandeep in Fatehabad) हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में कुल 16 मामले दर्ज किये गये हैं. फतेहाबाद डीएसपी सुभाष चंद्र (Fatehabad DSP Subhash Chandra) ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस के द्वारा संदीप को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

दरअसर फतेहाबाद के रतिया इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी से रंगदारी लेने आया सुक्खा काहलो गैंग (Sukha Kahlo Gang) का सक्रिय गुर्गा एसटीएफ हिसार की टीम के हत्थे चढ़ गया. टीम ने रतिया क्षेत्र के गांव शेखूपुर सोतर निवासी संदीप उर्फ सोनू संधा को गिरफ्तार किया है. आरोपी रतिया के हन्नी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर हमला करवा कर रंगदारी की मांग कर चुका है.

मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएम हिसार को इनपुट मिला था कि सुक्खा काहलो गैंग (Hisar STF arrested Sukha Kahlon gang henchman) का सदस्य संदीप उर्फ सोनू संधा रतिया में छिपा हुआ है. इसी आधार पर हिसार एसटीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की टीम रतिया में पहुंची और मुंशीवाली नहर से उसे पकड़ लिया. टीम ने आरोपी से एक पिस्तौल, दो मैगजीन व 10 कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी ने वर्ष 2022 में रतिया में हत्या प्रयास, फिरौती व मारपीट की चार वारदातों को अंजाम दिया था. रियाणा पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

इस मामले मे फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस के द्वारा रतिया में फिरौती मामले में सात लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. अब इस मामले में संदीप उर्फ सोनू की गिरफ्तारी हिसार एसटीएफ के द्वारा की गई है. हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर संख्या जाहिर किया कि संदीप फिरौती की रकम लेने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि संदीप अपने परिजनों से मिलने के लिए यहां पहुंचा था. जिसके बाद हिसार एसटीएफ ने उसे (Hisar STF arrested Sukha Kahlon gang henchman) धर दबोचा.

वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी. पुलिस का ये भी कहना है कि रिमांड के दौरान जितने भी लोगों का खुलासा होगा उन सभी को भी जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश रहेगी. फिरौती मांगने को लेकर भी काबू किये गये आरोपी से पूछताछ की जाएगी. आगे जो भी जांच के दौरान मामले में सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सिरसा में फर्जी दस्तावेजों पर जमानत मामला, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो मामले दर्ज किए

संदीप उर्फ सोनू संधा पर दर्ज मामले: साल 2012 में गैंगस्टर सुक्खा काहलों के साथ मिलकर अबोहर, पंजाब में इनोवा कार लूटी थी. साल 2012 में ही बीकानेर में सुक्खा काहलों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारी थी. साल 2012 में ही अजीतवाल, पंजाब से सुक्खा काहलों के साथ मिलकर एक गाड़ी को को लूटा. 2012 मे फतेहाबाद में सुक्खा काहलों के साथ मिलकर 4.5 किलोग्राम सोना लूट मामला भी दर्ज है. इसके बाद साल 2014 मे अंबाला से वरना कार की चोरी की थी.

साल 2014 में रोहट, पाली राजस्थान से 8 किलोग्राम चांदी की लूट की थी. वहीं 2014 में पीलीबंगा, राजस्थान से 150 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी की लूट भी की थी. 2014 मे नवांशहर, राजस्थान से ATM लूट की कोशिश की थी. 2014 मे लुनकसर बीकानेर पैट्रोल पंप से 90 हजार की लूट वारदात को अंजाम दिया था. 2014 मे महाजन, बीकानेर राजस्थान में पुलिस के साथ मुठभेड हुई थी. साल 2019 में फिर बीकानेर जेल से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1.5 KG गांजा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.