ETV Bharat / state

सिरसा में अमित शाह की रैली का जवाब भूपेंद्र हुड्डा भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष रैली से देंगे: सांसद दीपेंद्र हुड्डा

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:24 PM IST

रविवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में होने वाली कांग्रेस रैली की तैयारियों का जायजा लिया. 9 जुलाई को भिवानी में कांग्रेस आपके समक्ष रैली होगी. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

deepender hooda on amit shah rally
deepender hooda on amit shah rally

भिवानी: 9 जुलाई को भिवानी में कांग्रेस आपके समक्ष रैली होगी. रविवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में होने वाली इस रैली की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सिरसा में हुई अमित शाह की रैली पर कहा कि सिरसा में अमित शाह की रैली का जवाब भूपेंद्र हुड्डा भिवानी में 9 जुलाई को विपक्ष आपके समक्ष रैली में देंगे. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- CM पद की दावेदारी पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- जिसको विधायकों का मिलेगा समर्थन, वही बनेगा मुख्यमंत्री

दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि 9 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. इस मौके पर उन्होंने इनेलो के भिवानी हल्का प्रधान कुलवंत कोंटिया व आम आदमी पार्टी के भिवानी विधानसभा अध्यक्ष तकदीर सिंह ग्रेवाल को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अबकी बार हरियाणा प्रदेश की जनता बदलाव के मूढ़ में है. भाजपा ने प्रदेश के कर्मचारी, व्यापारी, खिलाड़ी समेत हर वर्ग की अनदेखी की है.

हिमाचल के रास्ते से एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाए जाने के मुद्दे पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है. ऐसे में हरियाणा प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इस फैसले को लागू करवाने के लिए प्रयास करना चाहिए. इसकी पहल हरियाणा के मुख्यमंत्री को केंद्र से बात करके करनी चाहिए. आम आदमी पार्टी को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में अस्तित्व नहीं है.

उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस में अपना भविष्य देख रहे हैं. भिवानी में 9 जुलाई को होने वाली रैली का न्योता कांग्रेस नेता किरण चौधरी को नहीं दिए जाने के सवाल पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के हर विधायक को फोन करके न्योता दिया है. ऐसे में किरण चौधरी के पास भी ये न्योता होना चाहिए. किरण चौधरी द्वारा अलग से कांग्रेस की रैली किए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता अपने स्तर पर भी कार्य करते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को महंगाई के मुद्दे पर घेरा, बोले- आसमान पर सब्जियों के दाम, गरीब जाए तो कहां जाए

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को टिकट देना चाहती है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक प्रक्रिया के हिसाब से टिकट मिलती है. हरियाणा प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ हो या अलग-अलग इस मुद्दे पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में चुनाव जल्द से जल्द करवाए जाने चाहिए, क्योंकि जनता भाजपा की सरकार को झेल नहीं पा रही है. महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम में सांसद ने कहा कि भाजपा लोगों को बांटने, धोखा देने व तानाशाही से सरकार चलाने के लिए विख्यात है. इसी का परिणाम है महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.