ETV Bharat / state

CM पद की दावेदारी पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- जिसको विधायकों का मिलेगा समर्थन, वही बनेगा मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 8:18 PM IST

हरियाणा में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर अभी से राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस में सीएम पद की रेस के लिए नेताओं में होड़ लगी है. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर बड़ा बयान दिया है.

Bhupinder Hooda on CM face in Haryana
रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में CM पद की दावेदारी पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कहा- जिसको विधायकों का मिलेगा समर्थन वही बनेगी मुख्यमंत्री

रोहतक: हरियाणा में विधानसभा व लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं. जिसको लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को बहुत सी चुनौतियों से होकर गुजरना पड़ सकता है. क्योंकि प्रदेश में विपक्ष में गुटबाजी इस चुनाव के लिए पहली बड़ी चुनौती हो सकती है. इसके अलावा अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कई नेता सीएम दावेदारी की होड़ में है. पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा समय में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने तैयार किया दुष्यंत के घोटालों का चिट्ठा, समर्थन वापस लिया तो करेगी कार्रवाई- कांग्रेस

रोहतक में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने साफ तौर पर जवाब दे दिया. कि अगर विधायकों का समर्थन उनके साथ रहा तो आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री बना देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को लेना है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि साल 2019 में ही कांग्रेस की सरकार बन जाती, लेकिन टिकट वितरण में कुछ कमियों की वजह से सरकार नहीं बन पाई. लेकिन 2024 में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.

पार्टी में चल रही गुटबाजी पर भी हुड्डा ने सफाई देते हुए कहा कि विपक्ष में जो उनका नाम लेकर कटाक्ष कर रहा है, तो ये राजनीति में स्वाभाविक है. जिसकी सत्ता आती हुई दिखाई देती है लोग उसी को तो टारगेट करते हैं. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा बोले कि वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है और पूरे प्रदेश में घूम कर कांग्रेस पार्टी का काम कर रहा है. जहां तक उसके लोकसभा चुनाव लड़ने की बात है, तो वह फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है. ना तो किरण चौधरी और ना ही मैं किसी के चुनाव लड़ने का दावा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: महंगाई को लेकर भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा- महंगाई दर माइनस में है, हुड्डा साहब को कौन समझाए

इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि राजनीति वही सही होती है, जिसमें मुद्दे हो और 2024 के चुनाव को लेकर हरियाणा में भ्रष्टाचार बेरोजगारी अपराध व किसानों की दशा कांग्रेस पार्टी के मुख्य मुद्दे रहने वाले हैं. वहीं, किरण चौधरी द्वारा 9 जुलाई को भिवानी में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता ना मिलने पर सफाई देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह पता नहीं किस वजह से इस तरह की बात कह रही है.

उन्होंने तो खुद किरण चौधरी को फोन करके कार्यक्रम का न्योता दिया है. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने समान नागरिक संहिता को लेकर कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि अभी तक इस बिल का कोई प्रारूप तैयार नहीं हुआ है. जब बिल का प्रारूप सामने आएगा उसके बाद कांग्रेस पार्टी अपना स्टैंड क्लियर करेगी.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा बोले- गठबंधन को हराना बड़ी बात नहीं, जनता ने खुद उठा लिया है BJP-JJP को उखाड़ फेंकने का बीड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.