ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा- महंगाई दर माइनस में है, हुड्डा साहब को कौन समझाए

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:27 PM IST

Anil Vij on Bhupinder Hooda Inflation Statement
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

हरियाणा देश में महंगाई में नंबर वन पर है. जिसके चलते अब प्रदेश में सियासी बयानबाजियां शुरू हो गई हैं. महंगाई के मुद्दे पर पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर हमला किया. अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हुड्डा पर पलटवार किया है.

महंगाई को लेकर भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर अनिल विज का पलटवार

अंबाला: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में महंगाई बढ़ने (Inflation in Haryana) को लेकर सरकार पर हमला बोला था. हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि आज प्राइस इंडेक्स सबसे निचले स्तर पर आ गया है. मगर हुड्डा को समझाए कौन. अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब पहले ये बताएं कि आंकड़ों का पैमाना क्या है. आज भी महंगाई दर माइनस में है. अनिल विज ने कहा कि खुदरा प्राइस इंडेक्स 4.2 पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर लगाया किसानों को परेशान करने का आरोप, बोले- जबरन दिए जा रहे सोलर पंप कनेक्शन

किसानों के संदर्भ में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी उन्होंने निशाना साधा. विज ने कहा कि जिसके मन में बेईमानी होती है उसको सब जगह बेईमानी ही नजर आती है. हमने पूरी ईमानदारी के साथ किसानों के साथ समझौता किया है और ईमानदारी से उसको लागू करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि सूरजमुखी फसल को लेकर किसानों से किया वादा सरकार ईमानदारी से निभाए.

भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में हरियाणा में सबसे ज्यादा मुद्रास्फीति दर पाई गई है. यानि हरियाणा महंगाई के मामले में दूसरे सभी राज्यों की तुलना में पहले नंबर पर है. हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में मई के महीने में मुद्रास्फीति 6.04 फीसदी पाई गई. जो की राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत से भी ज्यादा है. इसी को लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है.

ये भी पढ़ें: महंगाई में नंबर वन बना हरियाणा, सभी राज्यों से महंगा हुआ रहन-सहन, राष्ट्रीय औसत से ज्यादा पहुंची मुद्रास्फीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.