ETV Bharat / state

कुश्ती पहलवानों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण देकर बनाएं मिक्स मार्शल आर्ट का खिलाड़ी- दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 7:16 PM IST

भिवानी में दुष्यंत चौटाला
भिवानी में दुष्यंत चौटाला

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला गुरुवार को भिवानी (Dushyant Chautala in Bhiwani) के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे.

भिवानी: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला गुरुवार को भिवानी (Dushyant Chautala in Bhiwani) के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे. दुष्यंत सिंह चौटाला ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की जिले के खिलाड़ियों ने विश्व के खेल मानचित्र में देश और प्रदेश का नाम हमेशा रोशन किया है. उन्होंने खिलाड़ियों कहा कि वर्तमान में ओलंपिक खेलों में शामिल किए गए नए खेलों पर भी जोर देने की जरूरत हैं. इसके लिए हरियाणा सरकार चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की हर संभव आर्थिक मदद करेगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला भिवानी का खेलों की दुनिया में बड़ी इज्जत से नाम लिया जाता है. भिवानी ने कई अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर दिए है जिस कारण से जिले को लिटिल क्यूबा भी कहा जाता है. भिवानी के खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं से वंचित नही रहने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ओलंपिक खेलों में मिक्स मार्शल आर्ट खेल को शामिल किया गया है. इसके लिए कुश्ती के पहलवानों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण देकर उनको मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी के तौर पर तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की होगी विशेष गिरदावरी- दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि भिवानी के अलखपुरा गांव में फुटबॉल की तैयारियां करने वाली लड़किया राष्ट्रीय स्तर टीम में शामिल होकर अपनी पहचान बना रही हैं. चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला खिलाड़ियों के साथ परिचय किया. इस चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर से 207 विश्व विद्यालयों के 1700 खिलाड़ियों ने भाग लेकर लिया. इसके साथ-साथ करीब 400 खेल प्रशिक्षक शामिल हुए और मेजबान विश्वविद्यालय की तरफ से भी करीब 100 खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई.

ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री ने चरखी दादरी में करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, किसानों ने दिखाए काले झंडे

दुष्यंत चौटाला विश्व विद्यालय प्रशासन से कहा कि परंपरागत खेलों के साथ नए खेलों के लिए भी एक प्रोजेक्ट तैयार राज्य सरकार के पास भेजें, जिसकी स्वीकृति जल्द से जल्द प्रदान करवाई जाएगी. खेलो को बढ़ावा देने के लिए आर्ट, साईंस और फिजिक्स के सब्जेट की तरह स्पोर्टस साईंस पर भी काम करने की जरूरत है. प्रदेश से नए स्पोर्ट्स टेंलेंट को तलाशने होगा. इसके लिए सीएसआर फंड और बड़े घरानों का सहयोग लिया जाएगा. जिससे प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ी निकले और प्रदेश का नाम रोशन करें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.