ETV Bharat / state

भिवानी: पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद पति ने भी जहर खा कर की खुदकुशी

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:55 PM IST

husband kills his wife and commits suicide in bhiwani
भिवानी पति-पत्नी हत्या

भिवानी में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पति अजीत ने जहर खा कर खुद भी आत्महत्या कर ली. दोनों की ये दूसरी शादी थी.

भिवानी: जिले में एक पति-पत्नी की मौत का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. ये मामला खरक गांव का है जहां अजीत नाम के पति ने अपनी ही पत्नी को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. अपनी पत्नी अंजू की हत्या के बाद अजीत ने खुद भी जहर खा कर खुदकुशी कर ली.

पति ने की पत्नी की हत्या और खुद भी की खुदकुशी

बताया जा रहा है कि घरेलू कलह और मानसिक संतुलन इस परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ. आपको बता दें कि जहां अजीत ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी दोनों की ये दुसरी शादी थी और दोनों के पांच बच्चे थे.

पत्नी की धारधार कुल्हाड़ी से हत्या, देखें वीडियो

दोनों की ये दूसरी शादी थी

आपको बता दें कि खरक गांव के निवासी 23 साल के अजीत की कुछ साल पहले अंजू से दूसरी शादी हुई थी. अंजू की भी अजीत से ये दूसरी शादी थी. अजीत की पहली पत्नी से तीन बच्चें और अंजू से शादी के बाद दो बच्चे थे. अंजू व अजीत फिलहाल पांच बच्चों के माता-पिता थे.

पारिवारिक कलह बना कारण

लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर घरेलू कलह चल रहा था. अंजू 5-6 दिन पहले ही अपने मायके से वापस घर आई थी. रविवार कल सुबह घरेलू कलह के चलते अजीत ने अपनी पत्नी अंजू की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी.

ये भी जाने- दलित समाज की बारात रोकने का मामला, राजपूत समाज ने कहा, बेवजह दिया जा रहा मामले को तूल

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र सिंह और सदर थाना एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतिका अंजू का शव उसके घर से और उसके पति मृतक अजीत का शव गांव के बाहर रेलवे लाइन के पास से बरामद किया है. पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है.

सफाई कर्मचारी था मृतक अजीत

आपक बता दें कि मृतक अजीत गांव में सफाई कर्मचारी था. गांव में हुई इस घटना के बाद हर कोई हैरान है कि घरेलू कलह इस कदर जानलेवा भी हो सकता है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 8 दिसंबर।
पत्नी की हत्या कर खाया जहर
गांव खरक में अजीत ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी अंजू को उतारा मौत के घाट
पत्नी की हत्या कर अजीत ने खुद जहर खाकर की आत्महत्या
अजीत की अंजू से हुई थी दूसरी शादी, पांच बच्चों का पिता था अजीत
दो बच्चे पहली पत्नी और तीन बच्चे अंजू से शादी के बाद हुए थे
शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी सदर थाना पुलिस
घरेलू कलह बताया जा रहा है घटना का कारण
गांव में सफाई कर्मचारी का काम करता था 23 वर्षीय मृतक अजीत
घरेलू कलह और मानसिक संतुलन खोना किस कदर जानलेवा साबित हो रहे हैं, इसकी एक बानगी भिवानी के खरक गांव में देखने को मिली। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों की ये दुसरी शादी थी और पांच बच्चे थे। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि खरक निवासी 22-23 वर्षीय अजीत की कुछ साल पहले अंजू से दुसरी शादी हुई थी। अंजू की भी ये दुसरी शादी थी। अजीत पहले तीन बच्चों का पिता था और अब अंजू से शादी के बाद दो बच्चे और हो गए थे। अंजू व अजीत फिलहाल पांच बच्चों के माता-पिता थे, लेकिन दोनों में घरेलू कलह चल रहा था। अंजू 5-6 दिन पहले ही अपने मायके से खरक आई थी। रविवार अल सुबह घरेलू कलह के चलते अजीत ने अपनी पत्नी अंजू की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी।
Body: बताया जाता है कि अंजू की हत्या करने के बाद अजीत ने खुद भी जहर खा लिया और घर से निकल गया। सूचना पाकर डीएसपी विरेंद्र सिंह और सदर थाना एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतिका अंजू का शव उनके घर से और उसके पति मृतक अजीत का शव गांव के बाहर रेलवे लाइन के पास से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया।
डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि अजीत व अंजू दोनों की दुसरी शादी हुई थी और अजीत फिलहाल पांच बच्चों का पिता था। उन्होंने बताया कि अजीत का अपनी पत्नी अंजू से घरेलू विवाद चल रहा था। अंजू अपने मायके से पांच रोज पहले ही अजीत के पास खरक गांव आई थी। डीएसपी ने बताया कि अजीत ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या की है और खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Conclusion: बताया जाता है कि मृतक अजीत गांव में सफाई कर्मचारी था। गांव में हुई इस घटना के बाद हर कोई हैरान है कि घरेलू कलह इस कदर जानलेवा भी हो सकता है। इस कलह से पति पत्नी की तो जान गई पर अब उनके पांच मासूम बच्चे भगवान भरोसे रह गए हैं।
बाईट : विरेंद्र सिंह डीएसपी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.