ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका, जानिए कितने दिन तक का मिला समय?

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:24 PM IST

हरियाणा सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख बढ़ा दी है. अब कार्ड 30 अप्रैल तक बनाए जा सकते हैं.

Ayushman card making date extent haryana
आयुष्मान कार्ड बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका

भिवानी: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए अब प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. अब नागरिक सीएससी सेंटर पर नागरिक अस्पताल में आयुष्मान मित्र के पास जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

इससे पहले सीएससी सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपये फीस लगती थी, जो कि 30 अप्रैल तक माफ कर दी गई है. भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना की ओर से आम नागरिक पांच लाख रुपये तक की वार्षिक बीमा राशि का उपयोग कर सकते हैं, जिसके द्वारा सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका

ये भी पढ़िए: नूंह: आयुष्मान योजना को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठक

सीएमओ ने नागरिकों से अपील की है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सीएससी सैंटर पर भी सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक से 15 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया था, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक कर दिया गया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.