2024 में दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के सीएम, विधायक नैना चौटाला का दावा- कहा संगठन की मेहनत से सच होगा सपना

2024 में दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के सीएम, विधायक नैना चौटाला का दावा- कहा संगठन की मेहनत से सच होगा सपना
Haryana Assembly Elections 2024 : जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने भिवानी में बहुत बड़ा दावा कर दिया है. नैना चौटाला ने कहा है कि अपने बेटे दुष्यंत को सीएम बनाने का उन्होंने सपना देखा था और साल 2024 में इस सपने को पूरा किया जाएगा.
भिवानी : साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अभी से राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई है. भिवानी में विधायक नैना चौटाला ने बड़ा दावा कर दिया है, जिससे सर्द होते समां के बीच हरियाणा की राजनीति गर्मा गई है.
दुष्यंत बनेंगे सीएम : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां और विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि उनको पूरा यकीन है कि उनका बेटा दुष्यंत चौटाला जरूर सीएम बनेगा. आज सभी की ज़ुबान पर दुष्यंत चौटाला का ही नाम है. उन्होंने कहा कि संगठन के साथ कड़ी मेहनत करेंगे और अगले साल 2024 में उनका देखा गया ये सपना सच होगा.
क्या चार चांद लगाए ? : विधायक नैना चौटाला ने इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर भी बड़ा हमला किया. नैना चौटाला ने बोलते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह उम्र में बड़े हैं. इसके लिए वे उनका सम्मान करती हैं और उनको लेकर ज्यादा नहीं बोलती.उन्होंने कहा कि जब उनका बेटा दुष्यंत काम करता है तो चौधरी बीरेंद्र सिंह को बड़ी तकलीफ होती है. दुष्यंत सिर्फ डूमरखां तक सीमित नहीं रहा बल्कि उसने हर जगह विकास के काम बड़ी शिद्दत से करवाए हैं. उन्होंने बीरेंद्र सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि सांसद बनकर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पिछले 5 साल में क्या चार-चांद लगा दिए. राजस्थान में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जेजेपी राजस्थान चुनाव में 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी सीटों पर जीत हासिल होगी.
