ETV Bharat / state

हरियाणा 12वीं बोर्ड की परीक्षा: नकल के मिले 35 मामले, 6 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त किए गए

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:49 PM IST

मंगलवार को हरियाणा में 12वीं कक्षा के इतिहास और जीव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. इस दौरान उड़नदस्तों की टीमों ने परीक्षा केंद्र में निरीक्षण किया. उन्होंने नकल के 35 मामले पकड़े, जबकि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त किए.

Haryana School Education Board Bhiwani
Haryana School Education Board Bhiwani

भिवानी: मंगलवार को हरियाणा में सीनियर सेकेंडरी की इतिहास और जीव विज्ञान की परीक्षा हुई. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने नकल रहित परीक्षा के लिए कई उड़नदस्तों का गठन किया था. परीक्षा के दौरान उड़नदस्तों की टीमों ने परीक्षा केंद्र में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कुछ परीक्षार्थियों पर नकल के मामले दर्ज किए. इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त किए.

शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है. बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुई थी. प्रदेशभर में 1 हजार 476 परीक्षा केंद्रों पर सेकेंडरी कक्षा के 2 लाख 96 हजार 329 परीक्षार्थी, सीनियर सेकेंडरी के 2 लाख 63 हजार 409 तथा डीएलएड की परीक्षा में 10 हजार 093 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि उनके उड़नदस्ते ने चरखी-दादरी और महेंद्रगढ़ जिलों के परीक्षा केंद्रों से नकल के 35 केस दर्ज किए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के पीए सिस्टम पर बजा हरियाणवी गाना '2 नंबरी', सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 6 पर्यवेक्षकों को कार्यभार मुक्त कर दिया गया. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव बताया कि सेकेंडरी परीक्षा में रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा 29 मार्च को और सीनियर सेकेंडरी की रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा 31 मार्च, 2023 को संचालित होगी. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से शाम 03:30 बजे तक रहेगा. परीक्षार्थी परीक्षा से 30 मिनट पहले यानी 12 बजे बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वो नकल की कोशिश ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.