ETV Bharat / state

भिवानी: स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन की बैठक में फैसला, स्लम बस्ती से हर बच्चा जाएगा स्कूल

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:03 PM IST

जिले में स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन की बैठक का आयोजन का किया गया. इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों को संबोधित किया.

भिवानी
स्लम बस्ती से हर बच्चा जाएगा स्कूल

भिवानी: जिले में स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन का रविवार को बैठक का आयोजन हुआ. इसका आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्लम बस्तियों और झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले सभी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए संगठन काम करेगा. संगठन भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए भी काम करेगा.

उन्होंने बताया कि जुलाई माह में संगठन के स्थापना दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा. इतना ही नहीं बच्चों की बेहतर ढंग से पढ़ाई कराने वाले निजी स्कूल संचालकों को भी संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

स्लम बस्ती से हर बच्चा जाएगा स्कूल, देखें वीडियो

निगरानी कमेटियों का किया गठन

बृजपाल परमार ने कहा कि निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पाठयक्रम पुस्तकों को लागू करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए निगरानी कमेटियों का गठन किया गया है. ये कमेटियां विभिन्न निजी स्कूलों में बच्चों पर थोपी गई प्राइवेट प्रकाशकों की पुस्तकें लगाने पर कार्रवाई करेगी. ये कमेटियां शहरी दायरे में वार्ड स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में नियम 134ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिला कराने संबंधी अभिभावकों का मार्गदर्शन करेगा. संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ लखनलाल बुंदेला ने बताया कि संगठन ने फैसला लिया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी बेहतर ढंग से काम किया जाएगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर कैंप भी लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की हथीन में प्रगति रैली, तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.