ETV Bharat / state

हरियाणा में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू, 13 जून तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

author img

By

Published : May 23, 2023, 2:57 PM IST

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी है. हरियाणा से 500 किसानों और बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार 13 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

drone pilot training in haryana
drone pilot training in haryana

भिवानी: हरियाणा में ड्रोन खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये प्रशिक्षण किसानों को निशुल्क दिया जाएगा. इसके साथ किसानों के रहने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी विभाग की तरफ से की जाएगी. भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में घोषणा की थी कि राज्य के 500 बेरोजगार युवाओं और किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसी घोषणा के मद्देनजर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों और बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. भिवानी जिले में 23 युवाओं और किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस बारे में सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने बताया कि 18 से 45 वर्ष साल तक के किसान और बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूरा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- खेती में ड्रोन पद्धति को बढ़ावा देने के लिए करनाल में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, युवा ऐसे उठा सकते हैं लाभ

इसके लिए आवेदक 10वीं पास होना चाहिए. उसके पास वैध पासपोर्ट हो, इसके साथ आवेदक किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर का सदस्य होना चाहिए. ये सभी योग्याताएं रखने वाले इच्छुक किसान और बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. 19 मई 2023 से 13 जून 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित युवाओं को ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) करनाल एवं बागवानी प्रशिक्षण संस्थान करनाल में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.