ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी, किसानों के चेहरे पर खुशी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 7:00 PM IST

cold-in-haryana-weather-update-haryana-minimum-temperature-farmers-reaction-of-bhiwani
हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी

Haryana weather update: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. भिवानी में रविवार को विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई. वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई. किसानों ने बताया कि कोहरा गेहूं की फसल के लिए अच्छा है.

भिवानी: हरियाणा में रविवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है. भिवानी में दिन की शुरुआत कोहरे से हुई. विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कोहरे की वजह से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई. किसानों का दावा है कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उसका गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद होगा. क्योंकि ठंड में गेहूं का पौधा ज्यादा पनपता है.

हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी

किसानों ने कहा कि कोहरे की वजह से वातावरण में नमी रहती है. जिसकी वजह से गेहूं की फसल अच्छे से बढ़ती है. भिवानी के किसान चैनपाल ने बताया कि कोहरा एक तरफ वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए ये अच्छा है. इससे गेहूं की फसल अच्छी होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में अगर ऐसे ही ठंड और कोहरा पड़ता रहा, तो इस बार उनकी पैदावार अच्छी हो सकती है.

हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी

बता दें कि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 24 घंटों के दौरान हरियाणा के न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 23 दिसंबर को हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. बालसमंद में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा फतेहाबाद में 6.0 डिग्री, हिसार में 6.5 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 7.4 डिग्री, झज्जर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, हरियाणा में घना कोहरे को लेकर 27 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना से अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत, नए वैरिएंट JN.1 के बीच जानिए क्या है प्रदेश का ताजा हाल

ये भी पढ़ें: नए साल में 3 जनवरी को होगी हरियाणा कैबिनेट की बड़ी बैठक, कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर, पेंशन लाभार्थियों को भी मिल सकता है फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.