तोशाम विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मान समारोह रैली, कांग्रेस नेता किरण चौधरी को घेरने को लेकर बनी रणनीति

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 5:42 PM IST

Samman Samaroh in bhiwani

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले ही प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत तेज होने लगी है. वहीं, तोशाम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की ओर से पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मान समारोह रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं. इसके साथ ही इस रैली में भारी संख्या में लोग भी पहुंचे. इस रैली में कांग्रेस नेता किरण चौधरी को घेरने को लेकर रणनीति भी तैयार की गई. (BJP Rally in Tosham Assembly Constituency)

तोशाम विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मान समारोह रैली

भिवानी: हरियाणा भाजपा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी को घेरने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र तोशाम में पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मान समारोह रैली का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा द्वारा बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर किरण चौधरी के विकल्प के तौर पर जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक का नाम अप्रत्यक्ष तौर पर लिया गया. इस रैली के माध्यम से भाजपा के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हरियाणा में जाट राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे जाट समाज के किसी भी व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ने देना चाह रहे हैं. वहीं, इस रैली में मंच के माध्यम से विभिन्न वक्ताओं ने किरण चौधरी और कांग्रेस के परंपरागत गढ़ रहे तोशाम क्षेत्र में कमल खिलाने की बात भी कही. (BJP Rally in Tosham Assembly Constituency) (Congress leader Kiran Choudhary)

हरियाणा के भाजपा प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव ने भिवानी जिला के कस्बा तोशाम की अनाज मंडी में पंचायती राज जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से देश जम्मू-कश्मीर से केरल तक समान रूप से विकास के मामले में आगे बढ़ा है. वर्तमान केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को देश भर में लागू करके दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम लागू करने का काम किया है और इसी योजना को हरियाणा में मनोहर सरकार ने आगे बढ़ाते हुए एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लोगों को चिरायु योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने का कार्य किया है.

BJP Rally in Tosham Assembly Constituency
तोशाम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की रैली.

उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई करने का अवसर भारत को मिला है, जिससे 20 देशों के प्रतिनिधि भारत में विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस मौके पर भिवानी जिला के विभिन्न जिला परिषद,ख्ब्लॉक समिति व पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई. (haryana Former CM bhupiner singh hooda)

BJP Rally in Tosham Assembly Constituency
बीजेपी की रैली में भारी संख्या में पहुंचे लोग.

इस मौके पर भाजपा की केंद्रीय संसदीय समिति की सदस्या सुधा यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज की शक्तियों को बढ़ाने का काम किया है. जहां पहले जिला परिषद का बजट 50 लाख रूपये होता था, उसे 25 करोड़ रुपये तक करने का कार्य किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने जिला परिषद, ब्लॉक समिति व पंचायतों में सरकार के हस्तक्षेप को कम करके उन्हे अपने स्तर पर फैसले लेने का अधिकार दिया है, जिसका भविष्य में परिणाम आने वाले दिनों में अच्छा होगा. इसके साथ ही जिला परिषद को अधिकारियों को एसीआर लिखने का अधिकार भी दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की स्वच्छता की गेडिंग पंचायतों के बेहतर कार्य करने के चलते देश भर में बढ़ी है.

BJP Rally in Tosham Assembly Constituency
तोशाम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की रैली में पहुंचीं महिलाएं.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Sonipat: 29 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में रैली करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

हरियाणा के पंचायतों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने स्टार पंचायत का अभियान भी चलाया है. इसी का परिणाम है कि हरियाणा प्रदेश की 22 जिला परिषदों में अब तक 19 जिला परिषदों के चेयरमैन चुन लिए गए हैं, जिनमें से 15 जिला परिषद चेयरमैन भाजपा के चुने गए हैं और 3 जिला परिषद चेयरमैन भाजपा के उनके सहयोगी गठबंधन जजपा के चुने गए है. वहीं, एक सीट पर इनेलो का प्रतिनिधि चुना गया है. ऐसे में कांग्रेस का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं चुना गया है. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार कार्य कर रही है. (Haryana Assembly Election 2024)

वहीं, तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह को लेकर पीड़ित कोच के पक्ष में धनखड़ खाप की महापंचायत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है. इसमें हरियाणा का कोई प्रभाव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है. (Samman Samaroh in bhiwani) (Haryana junior coach molestation case)
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अनिल विज का तंज, ये निकलकर चले गए, कुत्ता भी नहीं भौंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.