राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अनिल विज का तंज, ये निकलकर चले गए, कुत्ता भी नहीं भौंका
Updated on: Jan 14, 2023, 10:59 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अनिल विज का तंज, ये निकलकर चले गए, कुत्ता भी नहीं भौंका
Updated on: Jan 14, 2023, 10:59 PM IST
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) पर भी तंज कसा.
अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (anil vij home minister haryana) ने अंबाला में जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान विज ने कहा कि वो जनता को बिलखते देख नहीं सकते. विज के जनता दरबार में हर बार की तरह प्रदेश भर से लोग शिकायतें लेकर पहुंचे. जहां विज ने जनता की शिकायतों पर एक्शन भी लिया और उनकी मार्क की गई शिकायत पर कार्रवाई ना होने पर अधिकारियों को फोन लगा लताड़ भी लगाई.
अनिल विज (anil vij home minister haryana) ने कहा कि उनकी सख्ताई इसी तरीके से रहने वाली है. उनका नाम अनिल विज है. वो अधिकारियों को फोन कर इसी तरीके से काम लेंगे. हरियाणा में नशे पर अनिल विज ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं एसपी से जवाब मांग रहा हूं. मेरे पास सारी डिटेल है कि कौन कितना काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में बेरोजगारों की बारात: बैंड बाजे के साथ सेहरा पहनकर युवाओं ने किया प्रदर्शन
इस दौरान अनिल विज ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) पर तंज कसा. दरअसल राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस उनके पत्र को घर-घर पहुंचाने की बात कह रही है. जिसमें लोगों को सस्ता पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर देने का दावा किया जा रहा है. इसपर अनिल विज (anil vij on rahul gandhi) ने कहा कि नोटंकी सभी ने देख ली. यात्रा जेपी ने भी निकाली थी. पहले यात्रा देखने भीड़ उमड़ पड़ती थी, लेकिन इनकी यात्रा भी निकली. जहां यात्रा के बाद कुत्ता भी नहीं भौंका
