ETV Bharat / state

फसल खरीद को लेकर बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की मंडियों में लगाई ड्यूटी

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:09 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब मंडियों में मौजूद रहेंगे. पार्टी ने रणनीति तैयार की है जिसके तहत मंडियों में आने वाले किसानों को कृषि कानून के बारे में जागरूक किया जाएगा.

BJP imposed duty in the mandis of its workers for the purchase of crops in haryana
BJP imposed duty in the mandis of its workers for the purchase of crops in haryana

भिवानी: कृषि कानूनों को लेकर अभी भी बवाल जारी है. ज्यादातर किसान नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. वहीं इसके लिए केंद्र सरकार सांसदों और विधायकों के साथ-साथ पार्टी नेताओं का ड्यूटी लगाई है कि वो किसानों को नए कृषि कानून के बारे में जागरूक करें.

किसान परेशान ना हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बार मंडियों में पूरे समय के लिए मौजूद रहेंगे. इसके लिए भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह और विधायक घनश्याम सर्राफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की मंडियों में लगाई ड्यूटी, देखें वीडियो

सांसद धर्मबीर सिंह और विधायक घनश्याम सर्राफ ने किसानों के साथ-साथ अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा गया कि वो किसानों के बीच में रहें. उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना आए इस बात का पूर्ण ध्यान दिया जाए.

ये भी पढे़ं- किसानों और सांसद नायब सैनी के बीच तीखी बहस, पूछा- कब होगी खरीद?

सांसद धर्मबीर सिंह और भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि किसानों की आमदनी अब दोगुना होगी, ये बात किसानों को धीरे-धीरे समझ आ रही है. उन्होंने बताया कि किसानों को मंडियों में कोई दिक्कत ना हो. उनकी फसल का एक-एक दाना बिके, वहीं पड़ोसी राज्य से भी यहां बिचौलिए फसल लेकर ना आ जाएं. इसकी भी पूरी निगरानी रखी जाएगी.

दोनों नेताओं ने कहा कि मंडी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौजूद रहने को कहा गया है. उन्हें उनकी ड्यूटी बताई गई है. गौरतलब है कि विपक्षी दल सरकार की इस रणनीति को बरोदा उपचुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. माना जा रहा है कि सरकार ने किसानों के वोट के लिए ये रणनीति तैयार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.