ETV Bharat / state

भिवानी: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वार्ड नंबर 13 के निवासियों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:39 PM IST

भिवानी के वार्ड नंबर 13 के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और वार्ड पार्षद पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.

bhiwani ward number 13 residents protest for prime ministers housing scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वार्ड नंबर 13 के निवासियों ने किया प्रदर्शन

भिवानी: शनिवार को जिले के वार्ड नंबर 13 के क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जमकर बवाल काटा और सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर रिश्वत लेने और काम नहीं करने के आरोप लगाए.

प्रदर्शनकारी रामभगत ने बताया कि वह भठ्ठे पर मजदूरी का काम करता है और उसके पास एक छोटी सी कुटिया थी. उन्होंने बताया कि एक दिन वार्ड पार्षद उनके पास आकर कहा कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे दिए जाएंगे. उसके लिए तुम पहले कुटिया तोड़ कर नींव खुदवा दो. जिसके बाद राम भगत ने कुटिया तोड़ दिया, लेकिन अब जब वह योजना के पैसे लेने जाता है तो वार्ड पार्षद उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग करता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वार्ड नंबर 13 के निवासियों ने किया प्रदर्शन

राम भगत ने बताया कि अब वह किराए के मकान में रह रहा है और उसे खाने के लाले पड़ गए हैं. उन्होंने बताया लॉकडाउन की वजह से उसे काम नहीं मिल रहा है. जिसके चलते उसका परिवार सड़क पर आ गया है. क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद कर्मचारी और पार्षद आपस में मिलकर गोलमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फिर आक्रामक हुए अशोक तंवर, बोले- कांग्रेस के DNA में सिर्फ धोखेबाजी है

वहीं जब इस बारे में नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस तरह की शिकायत उनके सामने आई थी लेकिन आपसी सहमति से दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. वहीं वार्ड पार्षद प्रवीण ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.