ETV Bharat / state

शादियों का सीजन आने से घाटे की मार झेल रहे दुकानदारों के चेहरे खिले

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:53 PM IST

bhiwani Shoppers happy due to wedding season is coming
शादियों का सीजन आने से घाटे की मार झेल रहे दुकानदारों के चेहरे खिले

शादियों के सीजन में दुकानदारों को उम्मीद है कि अब उनका व्यापार सही चलेगा. एक दुकानदार विकास ने बताया कि पिछली बार कोरोना महामारी वजह से शादी का सीजन फीका पड़ गया था.

भिवानी: एक बार फिर शादी का सीजन फिर से आने वाला है. ऐसे में दुकानदारों को दोबारा आस जगने लगी है क्योंकि शादियों के सीजन में ही सभी दुकानदारों की अच्छी खासी कमाई होती है इसी के चलते सभी दुकानदार शादी सीजन का इंतजार कर रहे हैं.

पहले के मुताबिक सरकार ने लोगों को छूट दी है, अब लोग बाजार भी निकल रहे हैं और खरीददारी भी कर रहे हैं. वहीं शादियों के लिए भी सरकार ने ढील बरती है. शादियों के सीजन में दुकानदारों को उम्मीद है कि अब उनका व्यापार सही चलेगा. एक दुकानदार विकास ने बताया कि पिछली बार कोरोना महामारी वजह से शादी का सीजन फीका पड़ गया था. विकास का कहना है कि शादी का सीजन फिर से आने वाला है तो इसमें दुकानदारों को कुछ फायदा ने की आसार नजर आने लगते हैं.

शादियों का सीजन आने से घाटे की मार झेल रहे दुकानदारों के चेहरे खिले, देखिए वीडियो

वहीं सवाल ये भी उठता है अगर शादियां होंगी तो उनमें लोग इकट्ठा होंगे और करोना महामारी का खतरा बढ़ने के आसार भी होंगे. ऐसे में लोगों को और ज्यादा सावधान होने की जरूरत है.

ये पढ़ें- 'मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं, लेकिन सख्ती से लागू होंगे कोरोना के नियम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.