ETV Bharat / state

Civic Election In Haryana: 31 वार्डों के 140 बूथों पर होगा भिवानी नगर परिषद चेयरमैन और पार्षद पद का चुनाव

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 4:53 PM IST

bhiwani city council election)
bhiwani city council election)

भिवानी नगर परिषद चुनाव (bhiwani city council election) के लिए शहर के 31 वार्डों में 140 बूथ बनाए गए हैं. 19 जून को भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन और पार्षद पद के लिए मतदान होगा.

भिवानी: 19 जून को भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन और पार्षद पद के लिए मतदान होगा. भिवानी नगर परिषद चुनाव (bhiwani city council election) के लिए शहर के 31 वार्डों में 140 बूथ बनाए गए हैं. रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि वार्ड नंबर एक के लिए वेटरनरी पॉलीक्रीनिक में दो तथा सेक्टर-13 के राजकीय माध्यमिक स्कूल में एक पोलिंग बूथ बनाया गया है. वार्ड नंबर दो के लिए भिवानी पब्लिक स्कूल में चार बूथ बनाए गए हैं.

वार्ड नंबर तीन के लिए एक बूथ बिट्स इंटरनेशनल स्कूल में व दो बूथ श्यामजी मिडल स्कूल में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर चार के लिए दो बूथ फोरस्ट रेंज ऑफिस में, दो बूथ पब्लिक हेल्थ विभाग में तथा एक बूथ विद्या नगर धर्मशाला में बनाया गया है. वार्ड नंबर पांच के लिए तीन बूथ हलवासिया विद्या विहार में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर छह के लिए एक बूथ रैडक्रॉस भवन में, एक बूथ बाल भवन के नजदीक रैडक्रॉस तथा तीन बूथ कमला भवन में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर सात के लिए तीन बूथ भोडूका धर्मशाला में तथा दो बूथ बाह्मण धर्मशाला में बनाए गए हैं.

वार्ड नंबर आठ के लिए दो बूथ गायत्री स्कूल में, एक बूथ माधी धर्मशाला तेलीवाड़ा मोहल्ला में तथा दो बूथ ठेकेदारों की धर्मशाला में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर नौ के लिए शिव धर्मशाला न्यू भारत नगर में दो बूथ तथा होली चाईल्ड हाई स्कूल में दो बूथ बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 10 के लिए दो बूथ सरस्वती शिक्षा निकेतन में तथा एक दुर्गा देवी हाई स्कूल में बनाया गया है. वार्ड नंबर 11 के लिए कोंट रोड डीएवी स्कूल में दो बूथ बनाए गए हैं. इसी प्रकार से वार्ड नंबर 12 के लिए एक बूथ कोंट रोड कैलाशपति धर्मशाला में तथा तीन बूथ सोहन लाल धर्मशाला में बनाए गए हैं.

वार्ड नंबर 13 के लिए पंचायती धर्मशाला में तीन बूथ बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 14 के लिए स्वामी जीतू पतित पावन स्कूल/धर्मशाला में चार बूथ बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 15 के लिए राजकीय सीसे स्कूल हुनमान ढ़ाणी में चार बूथ बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 16 के लिए पतराम गेट फूला देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार बूथ बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 17 के लिए एक बूथ लिटल हर्ट पब्लिक स्कूल की साउथ-ईस्ट विंग में तथा एक बूथ जन सेवा स्कूल विद्या विहार वेस्ट विंग में तथा नोर्थ विंग में एक बूथ बनाया गया है.

इसी प्रकार से वार्ड नंबर 18 के लिए एक बूथ जन सेवा सदन धर्मशाला की नोर्थ ईस्ट विंग में तथा तीन बूथ सेवा सदन धर्मशाला की वेस्ट विंग में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 19 के लिए दो बूथ राजकीय प्राईमरी स्कूल की ईस्ट विंग में तथा इसी स्कूल की वेस्ट विंग में दो बूथ बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 20 के लिए एक बूथ सेन धर्मशाला की वेस्ट विंग में, एक बूथ सेन धर्मशाला की साउथ वेस्ट विंग में, एक बूथ जोगी धर्मशाला की वेस्ट विंग में तथा दो बूथ जोगी धर्मशाली की नोर्थ वेस्ट विंग में है.

वार्ड नंबर 21 के लिए दो बूथ टीआईटी कॉलेज के नोर्थ ईस्ट विंग में तथा एक बूथ टीआईटी कॉलेज में व एक बूथ टीआईटी कॉलेज की नोर्थ में व एक बूथ टीआईटी कॉलेज की वेस्ट विंग में बनाया गया है. वार्ड नंबर 22 के लिए दो बूथ सत्संग भवन गांधी नगर में, एक बूथ लाल दास धर्मशाला में, एक बूथ आर्य सदन धर्मशाला कृष्णा कॉलोनी में, एक बूथ कुम्हार धर्मशाला दुर्गा कॉलोनी में तथा एक बूथ दया स्वीट्स होम स्कूल दुर्गा कॉलोनी में बनाया गया है. इसी प्रकार से वार्ड नंबर 23 के लिए दो बूथ नजदीक पेट्रोल पंप वैश्य मॉडल स्कूल में, एक बूथ टिबड़ेवाल सभागार में, तीन बूथ वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 24 के लिए चार बूथ दादू दयाल स्कूल में तथा दो बूथ धनानिया धर्मशाला में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 25 के लिए घोसियान चौक केआर पब्लिक स्कूल की ईस्ट विंग में दो बूथ, घोसियान चौक केआर पब्लिक स्कूल की नॉर्थ विंग में दो बूथ, एक बूथ जागिड़ सेवा सदन/धर्मशाला में तथा एक बूथ शारदा मिडल स्कूल में बनाया गया है. वार्ड नंबर 26 के लिए चार बूथ चंद्रगिरी स्कूल में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 27 के लिए दो बूथ केएम प्राईमरी स्कूल में, तीन बूथ किरोड़ीमल धर्मशाला में तथा दो बूथ दिनोद गेट बाह्मण धर्मशाला में बनाए गए हैं. इसी प्रकार से वार्ड नंबर 28 के लिए जैन चौक केएम हाई स्कूल में छह बूथ तथा एक बूथ सराय चौपटा एसएसडी स्कूल में बनाया गया है.

वार्ड नंबर 29 के लिए दो बूथ हांसी गेट केएम बीएड स्कूल के साउथ ईस्ट विंग में, एक बूथ राजकीय प्राईमरी स्कूल लोहड़ नोर्थ विंग में, एक बूथ राजकीय प्राईमरी स्कूल लोहड़ के ईस्ट विंग में तथा श्री सनातन धर्मशाला जगदीशपुरी के वेस्ट विंग में दो बूथ बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 30 के लिए तीन बूथ राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोर्थ विंग में तथा दो बूथ राजकीय मॉडल संस्कृति सी.से. स्कूल की साऊथ विंग में बनाए गए हैं. वार्ड नंबर 31 के लिए एक बूथ राम नगर बीटीएम चौक राजकीय प्राईमरी स्कूल में, एक बूथ बीटीएम चौक राजकीय माडल प्राईमरी स्कूल के नॉथ वेस्ट में, एक बूथ इसी स्कूल के वेस्ट विंग में तथा टीआईटी की वेस्ट विंग में दो बूथ बनाए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.