ETV Bharat / state

गांव-गांव जाकर कोरोना स्क्रीनिंग करने में नंबर वन बना हरियाणा का ये जिला, मिले अच्छे रिजल्ट

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:02 AM IST

कोरोना महामारी को मात देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना को सबसे पहले पूरा कर भिवानी नंबर वन जिला बन गया है. इस योजना के तहत जिले में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

Bhiwani is number one in screening of people from door to door in corona
कोरोना महामारी में घर-घर जाकर लोगों की संक्रीनिंग में नंबर वन बना भिवानी जिला

भिवानी: जिले में कोरोना से निजात पाने के लिए प्रशासन की मेहनत रंग लाती दिख रही है. जिला प्रशासन द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना(general health checkup plan) के तहत कोरोना को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन की मेहनत के चलते अब कोरोना के केस बहुत कम आ रहे हैं और ठीक तीन से चार गुणा होने लगे हैं.

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल करते हुए सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना शुरू की. जिसके तहत 15 मई से प्रदेश के हर घर और हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग शुरू की गई. जिससे कि समय रहते कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा सके. इस मिशन के तहत समय रहते टेस्टिंग कर पॉजिटिव मिलने पर जल्द से जल्द इलाज कर महामारी को मात देने का प्रयास किया जा रहा है.

गांव-गांव जाकर कोरोना स्क्रीनिंग करने में नंबर वन बना हरियाणा का ये जिला

बता दें कि इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जिला में आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को शामिल कर 284 टीमों का गठन किया. इन टीमों ने घर-घर जाकर सभी की स्क्रीनिंग कर कोरोना के लक्षणों की जानकारी जुटाई.

पुलिस ने बाजारों में जगह-जगह नाके लगाए. वहीं लॉकडाउन में भिवानी स्वास्थ्य विभाग(Bhiwani Health Department) की टीम ने पुलिस की मदद से दुकानदारों, ग्राहकों और बेवजह घूमने वालों को पकड़-पकड़ कर टेस्ट किए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसानों, दिव्यांगों और बुजुर्गों को वैक्सीन लगाने के लिए स्पेशल कैंप लगाए.

ये भी पढ़ें: वायरस की रफ्तार हुई कम, गोहाना बरोदा क्षेत्र के 59 गांव हुए कोरोना मुक्त

बता दें कि इन 284 टीमों ने घर-घर जाकर 31 मई तक जिला के एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की. जिसके चलते भिवानी जिला इस योजना को कवर करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है. डीसी जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना के तहत 284 टीमों ने 31 मई तक जिला के 272 गांवों में दो लाख 30 हजार 945 घरों में 10 लाख 18 हजार 959 लोगों की स्क्रीनिंग की.

डीसी जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि गांवों के साथ-साथ जिला में चार नगर पालिकाओं के 72 वार्डों में 44 हजार 606 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत जिला में कुल 12 लाख 21 हजार 223 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिनमें से 12 हजार के करीब लोग संदिग्ध मिले. जिनका कोरोना टेस्ट करवाया तो 306 लोग पॉजिटिव मिले.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.