ETV Bharat / state

हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए CBLU करवाया एक सप्ताह का क्रैश कोर्स, इस दिन से करें आवेदन

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 4:41 PM IST

हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (bhiwani cblu) द्वारा एक सप्ताह का क्रैश कोर्स करवाया जाएगा. इसके लिए अभ्यार्थी 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

bhiwani cblu
bhiwani cblu

भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (bhiwani cblu) द्वारा हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए एक सप्ताह के क्रैश कोर्स का आयोजन किया जाएगा. ये जानकारी सरदार पटेल केंद्र के प्रभारी डॉ. कुलदीप कुमार मेंहदीरत्ता ने दी. उन्होंने बताया कि हरियाणा न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा 900 अंकों की होती है, जिसमें से 300 अंक की हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा होती है. क्रैश कोर्स के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य आरक्षित वर्गों तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए पांच सौ रुपये का शुल्क रखा गया है.

डॉ. कुलदीप ने बताया कि क्रैश कोर्स के अलावा प्रतियोगी परीक्षा केंद्र द्वारा प्रदेश के न्यायिक सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये में (तीन हिंदी और तीन अंग्रेजी) छ: मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें अभ्यार्थी 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अंतर्गत विशषज्ञों के द्वारा निर्मित मॉक टेस्ट और मूल्यांकन द्वारा अभ्यार्थियों को भाषा संबंधी टिप्स दिए जाएंगे, जिससे वे परीक्षा में अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. प्रदेश के अभ्यार्थी इसका फार्म तथा फीस विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भर सकते हैं. कोर्स की तारीख अभी तय नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- रात में तपस्या, दिन में शिक्षा: खड़े होकर दसवीं की परीक्षा दे रहे हरियाणा के ये संत

सरदार पटेल प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने बताया कि संघ और हरियाणा लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के बैच के तीन विद्यार्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा कुलसचिव ऋतु सिंह ने तीनों विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय इन विद्यार्थियों के साक्षात्कार मार्गदर्शन के लिए पूरा सहयोग करेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.