ETV Bharat / state

भिवानी में नहर के पानी को लेकर बवाल मचा, 42 गांवों के किसान  सड़क पर उतरे

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 11:35 AM IST

Bhiwani Canal Water: भिवानी में सुंदर ब्रांच नहर के पानी को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि सुंदर ब्रांच नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा जिसकी वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो रही है. किसानों ने सरकार को शनिवार तक का अल्टीमेटम दिया है.

Bhiwani Canal Water
Bhiwani Canal Water

भिवानी में किसानों का हल्ला बोल

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में सुंदर ब्रांच नहर में पानी की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान 42 गांवों के किसानों ने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते उनकी फसल बर्बाद हो रही है. सुंदर ब्रांच नहर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन के बाद डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया.

सरकार को अल्टीमेटम: किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ये प्रदर्शन केवल चेतावनी मात्र था. यदि शनिवार शाम तक नहर में पानी नहीं आया तो वे बड़ा आंदोलन करने का फैसला लेने पर मजबूर होंगे. किसानों की समस्या सुनने के बाद डीसी ने आश्वासन दिया कि वे इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे.

किसानों का फूटा गुस्सा: इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार विकसित संकल्प भारत संकल्प यात्रा चलाकर साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की बात कहती है और दूसरी तरफ किसान पानी के लिए भी तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को पानी तो दे दो, भारत तो विकसित अपने आप ही हो जाएगा. कुछ साल पहले हफ्ते में दो बार पानी मिलता था. लेकिन अब एक बार भी किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है. किसानों की बहुत बड़ी समस्या है. जिससे किसान आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं.

'फसलें हो रही बर्बाद': ग्राम स्वराज्य किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने कहा कि सुंदर ब्रांच नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी ना आने के कारण उनकी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार टेल तक पानी पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर वाहवाही लूटने में लगी हुई है. लेकिन किसानों को जिस नहर से पानी मिलना चाहिए वो उसमे पानी नहीं दिया जा रहा. इसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए शर्म की बात है कि किसानों को पानी के लिए भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में SYL की बैठक में पंजाब अपने रुख पर कायम, कहा - हरियाणा को एक बूंद भी पानी देने के नहीं हैं हालात

ये भी पढ़ें: लापरवाही पर सीएम का सख्त एक्शन, चंडीगढ़ में दिशा कमेटी की बैठक से दो अफसरों को बाहर निकाला

Last Updated :Dec 29, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.