ETV Bharat / state

अंबाला में डिलीवरी के बाद महिला की मौत: परिजनों ने डॉक्टर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 3:15 PM IST

अंबाला नागरिक अस्पताल में महिला की मौत (woman died in ambala) का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक डिलीवरी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

ambala civil hospital
ambala civil hospital

अंबाला: शनिवार को नागरिक अस्पताल अंबाला में महिला की मौत (woman died in ambala) डिलीवरी के बाद हो गई. खबर है कि परिजनों ने महिला को डिलीवरी के लिए अंबाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया था. महिला की डिलीवरी सकुशल हो गई, अचानक से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उस महिला को पीजीआई रेफर कर दिया. जहां महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत के लिए परिजनों ने अंबाला अस्पताल (ambala civil hospital) के डॉक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. जांच अधिकारी गुरुदेव सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Rewari: ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

जांच अधिकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला को भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक महिला की डिलीवरी ठीक ठाक हुई थी, अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे इमरजेंसी में पीजीआई रेफेर कर दिया गया. अब परिजन आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.