ETV Bharat / state

अंबाला में पटवारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए बदनाम करने के आरोप

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:49 PM IST

हरियाणा सरकार पिछले 4 सालों में हुई रजिस्ट्रियों की जांच में संदिग्ध (registry scam in Haryana) पाए जाने वाले पटवारियों को नोटिस भेज रही है. जिसके विरोध में वीरवार को पटवारी एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया.

Patwaris protested in Ambala
Patwaris protested in Ambala

अंबाला: हरियाणा सरकार पिछले 4 सालों में हुई रजिस्ट्रियों की जांच में संदिग्ध (registry scam in Haryana) पाए जाने वाले पटवारियों को नोटिस भेज रही है. जिसके विरोध में अंबाला में पटवारी एसोसिएशन ने प्रदर्शन (Patwaris protested in Ambala) किया. अंबाला में प्रदर्शन कर रहे पटवारियों का कहना है कि रजिस्ट्री करवाने में पटवारी की कोई भूमिका नहीं होती.

सरकार पटवारियों पर 7ए की उल्लंघना का बेबुनियाद आरोप लगा रही है, जबकि पटवारी सिर्फ मौके पर जाकर गिरदावरी करता है. दरअसल हरियाणा सरकार ने पिछले 4 साल में हुई रजिस्ट्रियों की जांच करवाई. जिसमें लगभग 58 हजार रजिस्ट्रियों में नियमों की उल्लंघना पाई गई थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में पटवारियों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. सरकार की कार्रवाई के विरोध में आज प्रदेशभर में पटवारियों ने विरोध जताया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: सोसाइटी में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन हुआ सख्त, ग्रीन व्यू सोसायटी को 1 मार्च तक खाली करने होंगे फ्लैट्स

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार पटवारियों पर रजिस्ट्रियों में 7ए की उल्लंघना के आरोप लगाकर नोटिस भेजे रही है, जबकि रजिस्ट्री करवाने में पटवारी की कोई अहम भूमिका नहीं होती. पटवारी सिर्फ मौके पर जाकर गिरदावरी कर इंद्राज करता है. पटवारियों का कहना है कि सरकार उनपर जमीन का नेचर बदलने का बेबुनियाद आरोप लगा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.