ETV Bharat / state

अंबाला: अब घर बैठे ही ऑनलाइन पास करवा सकेंगे नक्शा, जानें पूरी प्रक्रिया

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:48 PM IST

अंबाला की जनता को अब नक्शा पास करवाने या फिर एनडीसी(No Due certificate) को लेकर नगर निगम कार्यालय की लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निगम द्ववारा इस समाधान का हल ढूंढ लिया गया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ambala Municipal Corporation online system
अंबाला: अब घर बैठे ही ऑनलाइन पास करवा सकेंगे नक्शा, जानें पूरी प्रक्रिया

अंबाला: अक्सर अंबाला शहर के लोग नक्शा पास और एनडीसी(No Due certificate) को लेकर परेशान रहते थे और अधिकारी उनकी बात नहीं सुना करते थे. इस परेशानी का हल अंबाला शहर में नगर निगम के एमई विपिन द्वारा निकाला गया है. अधिकारी विपिन ने बताया कि कोरोना काल के चलते किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब उनका सारा काम ऑनलाइन किया जाएगा.

बता दें की अंबाला नगर निगम में अक्सर नक्शा पास और एनडीसी को लेकर लोगों का तांता लगा रहता था, लेकिन अब ऑनलाइन सिस्टम आने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है. एमई विपिन के मुताबिक अब लोगों को हर चीज ऑनलाइन करनी है और अगर उनके द्वारा अप्लाई किए गए नक्शे या एनडीसी में कोई भी आपत्ति होगी तो वो भी ऑनलाइन बता दिया जाएगा, जिसे हटाकर वो एनडीसीए नक्शा पास करवा सकते हैं.

अंबाला: अब घर बैठे ही ऑनलाइन पास करवा सकेंगे नक्शा, जानें पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: अंबाला में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी, पेमेंट ऐप के जरिए हुआ फ्रॉड

इसके अलावा अगर किसी की कोई भी सवाल हो तो वो ईमेल(E-mail) के जरिए अपनी परेशानी लिखकर बता सकता है और उसका समाधान निर्धारित समय पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ये फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है ताकि लोग घर बैठे ही अपना काम करवा सकें और कार्यालय में भीड़ एकत्रित न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.