ETV Bharat / state

18 से अधिक उम्र वालों के वैक्सीनेशन पर क्या बोले अनिल विज, जानें कैसे दूर होगी प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 5:51 PM IST

हरियाणा के गृह मंत्री ने जानकारी दी कि हरियाणा में 18 से अधिक उम्र वालों का 1 मई से होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू हो गई है. गृह मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन केंद्र से आनी बाकी है उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन समयसर प्रदेश में आ जायेगी.

haryana-home-minister-anil-vij
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

अंबाला: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते प्रदेश के अस्पतालों में दूसरे राज्य के मरीज भी भर्ती हो रहे हैं. ऐसे में कुछ सूचनाएं मिली कि हरियाणा के कुछ जिलों में अस्पताल संचालक दिल्ली के कोरोना मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं. अब इस खबर का हरियाणा के गृह मंत्री ने खंडन किया है. गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में 70 फीसदी दिल्ली के लोग हैं, लेकिन वो हरियाणा में आएं और इलाज करवाएं, हम व्यवस्थाएं बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. हरियाणा में सभी कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हमने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं कि बेड्स की क्षमता बढ़ाए ताकि किसी चीज की परेशानी ना हो. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे निपटने के लिए हमने एमबीबीएस के छात्रों और पोस्ट ग्रेजुएट सीनियर क्लासेज विद्यार्थियों की भी सहायता लेने के निर्देश दिए हैं.

18 से अधिक उम्र वालों के वैक्सीनेशन पर क्या बोले अनिल विज, देखिए वीडियो

18 आयुवर्ग की वैक्सीनेशन की तैयारियां

एक मई से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसको लेकर पहले से ही समूचे भारत के अलग-अलग राज्यों से कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरे सामने आ रही है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन समयसर प्रदेश में आ जायेगी.

ये पढ़ें- राहत भरी खबर: हरियाणा के इस अस्पताल को मिले 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, प्लांट भी जल्द होगा शुरू

समाजिक संस्थाओं से की मदद की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने आईएमए से भी मदद के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं से कोरोना मरीजों के लिए रोटी बैंक चलाने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रोटीन युक्त भोजन मिल सके.

ये पढ़ें- 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का कोरोना की वजह से निधन, मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

Last Updated : Apr 30, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.