ETV Bharat / state

अनिल विज का कांग्रेस पर तंज ‘दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई गिरा यहां तो वहां गिरा'

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:38 PM IST

अनिल विज ने एक बार फिर अपने शायराना अंदाज से विपक्षी दलों पर पलटवार किया है. उन्होंने इस बार पंजाब कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और राहुल गांधी के एक ट्वीट को लेकर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर भी कुछ हम जानकारी दी है.

Anil Vij reaction vaccination Congress
अनिल विज का कांग्रेस पर तंज ‘दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई गिरा यहां तो वहां गिरा'

अंबाला: पंजाब कांग्रेस(Congress) में चल रही गुटबाजी और पटियाला में छिड़े पोस्टर युद्ध पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शायराना अंदाज में चुटकी ली है. विज ने ‘दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई गिरा यहां तो वहां गिरा' गीत के जरिए शायराना अंदाज में कांग्रेस की कलह पर निशाना साधा.

मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी और छिड़े पोस्टर युद्ध पर तंज कसा है. विज ने कहा कि आज के समय में कांग्रेस का जो हाल है, जो वक्तवय है और जो कांग्रेस नेतृत्व की सोच है उससे तो ये पार्टी सारे ही राज्यों में छिन्न-भिन्न होती जा रही है.

उछल कूद करने वाले बच्चों को भी वैक्सीन मुफ्त ही लगेगी: विज

ये भी पढ़ें: 16 जिलों को 1162 करोड़ की 'मनोहर' परियोजनाओं की सौगात, जानिए आपके जिले को क्या मिला

बता दें कि राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए वैक्सीनेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया और प्राइवेट अस्पतालों में बेड लगाने को लेकर बीजेपी सरकार से सवाल किया था, जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हर रोज ऐसे प्रश्न निकाल कर लाते हैं जिसकी वजह से उनकी पार्टी के ही लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.

विज ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में हर चीज के लिए चार्ज लिए जाते हैं, जो नहीं लगाना चाहता वो न लगाएं और सरकारी अस्पताल में आकर लाइन में लगे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए वैक्सीनेशन फ्री कर दी गई है, जो लाइन में नहीं लगना चाहता वो प्राइवेट अस्पताल में जाकर लगवा सकता है.

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार खाई थी इस दुकान पर पूरी-कचौड़ी, तब से बदल गई दुकानदार की किस्मत

इसके साथ ही मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से सराहना की और कहा कि पीएम मोदी ने परिवार के मुखिया का फर्ज बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है. परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए ही उन्होंने मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि उछल कूद करने वाले बच्चों को भी वैक्सीन मुफ्त ही लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.