ETV Bharat / state

अंबाला वायरल वीडियो: शराब पीकर टल्ली हुए डॉक्टर साहब, अस्पताल में किया हंगामा

author img

By

Published : May 29, 2021, 4:20 PM IST

Updated : May 29, 2021, 5:20 PM IST

अंबाला के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का नशे में धुत होकर अस्पताल परिसर में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये मामला सेक्टर 10 स्थित पॉलीक्लीनिक का है जहां ये डॉक्टर की करतूत कैमरे में कैद हो गई.

ambala drunken doctor video viral
नशे में धुत डॉक्टर का अस्पताल में हंगामा, वीडियो वायरल

अंबाला: कोरोना काल में डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं लेकिन जब वही जीवन रक्षक अपनी जिम्मेदारी भूल जाए और अपने पद की गरिमा को भी कायम ना रख सके तो क्या कहेंगे. ऐसा ही एक मामला अंबाला शहर से सामने आया है.

अंबाला के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मेडिकल ऑफिसर ने नशे में धुत होकर अस्पताल परिसर में घूम रहे हैं और उनकी इस करतूत का वीडियो सोशन मीडिया पर खूब वायरस हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो शुक्रवार दोपहर का है जब ये डॉक्टर नशे की हालत में सिटी के सेक्टर 10 स्थित पॉलीक्लीनिक पहुंच गया.

नशे में धुत डॉक्टर का अस्पताल में हंगामा, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: आश्चर्यजनक: हरियाणा के इन गांवों में आज तक नहीं पहुंचा कोरोना, ना पहली लहर में और ना दूसरी

बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने वहां पहुंचने के बाद खूब हंगामा किया और फिर कुछ देर बाद वो बाहर पार्किंग में आकर एक कुर्सी पर बैठ गया. वहीं जब ये मामला सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने इस हरकत को अंजाम देने वाले डॉक्टर के खिलाफ जांच बैठाते हुए उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Last Updated : May 29, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.