ETV Bharat / state

कोरोना महामारी में आसमान छूने लगे ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के दाम, जानें कैसे हैं अंबाला के हालात

author img

By

Published : May 12, 2021, 7:23 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां लोगों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है तो वहीं अब ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर के विक्रेताओं का कहना है कि उनके पास रखे ऑक्सीजन सिलेंडर बिक चुके हैं और अब इसकी डिमांड भी बढ़ चुकी है.

demand and price of oxygen concentrator and cylnder was rise in ambala
कोरोना महामारी में आसमान छूने लगे ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के दाम, जानें कैसे हैं अंबाला के हालात

अंबाला: कोरोना महामारी के चलते देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी साफ देखी जा सकती हैं जिसको लेकर राज्य सरकारें ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए तमाम कोशिशों में लगी है.

इस सब के बीच ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला का दौरा किया और ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में जानकारी ली और जानने की कोशिश की, कि ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कितना फायदेमंद है.

कोरोना महामारी में आसमान छूने लगे ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के दाम, जानें कैसे हैं अंबाला के हालात

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री के जिले में भी एंबुलेंस का टोटा, 11 लाख की आबादी पर कुल 20 एंबुलेंस

हमने सबसे पहले अंबाला के बाजारों के रुख किया और गैस विक्रेताओं से ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के दामों के बारे में जानने की कोशिश की. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई गैस विक्रेता कैमरे के सामने इनके बढ़े हुए दामों के बारे में बताने को राजी नहीं हो रहा था.

जैसे-तैसे हमने अंबाला छावनी स्तिथ यूनाइटेड ट्रेडर्स के मालिक संदीप गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अब हमारे पास भी बस नाममात्र ही सामान बचा है और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी दो तरह के होते हैं, एक 0 से 5 लीटर और दूसरा 0 से 10 लीटर. उन्होंने बताया कि 0 से 5 लीटर ऑक्सीजन कंसेंट्रटर 33 से 34 हजार रुपयों में मिल जाता था, लेकिन अब इसकी रकम 50 हजार रुपये जा पहुंची है. वहीं 0 से 10 लीटर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर 65 हजार रुपयों से बढ़कर 90 हजार रुपयों तक पहुंच गया हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चीन से इम्पोर्ट किए जाते है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: निजी अस्पताल ने भर्ती करने से किया इनकार, ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़पकर महिला ने गेट पर तोड़ा दम

वहीं जब हमने ऑक्सीजन सिलिंडर विक्रेता सतपाल सिंह सेठी से बातचीत की तो उन्होंने भी माना कि कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं और इसके दामो में भी भारी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज के दिन में हमे ही ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, क्यूंकि हर ऑक्सीजन प्लांट पर सरकारी अधिकारी तैनात है.

वहीं सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बिना किसी हिचकिचाहट के साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद सकता है तो वो उसे खरीद कर रख लें, क्योंकि ये इस्तेमाल करने में आसान है और ये मरीज को 95% शुद्ध ऑक्सीजन देता है.

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसेंट्रटर फ्रिज की तरह ही आसपास की गैस को ऑक्सीजन में तब्दील करके मरीज को देता है. इसका इस्तेमाल करने में कोई खतरा भी नहीं होता. जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने का डर रहता है और ना ही इसे ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह बार-बार रिफिल करवाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: जिन लोगों को घर पर ऑक्सीजन लगी हुई है, उनके लिए हर जिले में अलग से कोटा देंगे- अनिल विज

सिविल सर्जन का भी कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर से बहतर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर ही है और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है, इसलिए आज के समय में अगर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत है तो वो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का इस्तेमाल करे तो ज्यादा बहतर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.