ETV Bharat / state

गिरे हुए हैं हुड्डा साहब, चिल्लाते रहने दो हमें फर्क नहीं पड़ता- विज

author img

By

Published : Jul 5, 2019, 7:52 AM IST

अनिल विज से जब सवाल किया गया कि भूपेन्द्र हुड्डा हरियाणा को क्राइम में नंबर वन बता रहे हैं तो उन्होंने हुड्डा को गिरा हुआ कहा. अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब तो गिरे हुए हैं, इसलिए चिल्लाते रहते हैं.

लघु सचिवालय का निरीक्षण करने पहुंचे अनिल विज

अंबाला: कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने गुरुवार को अंबाला में निर्माणाधीन लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान जब उनसे पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को लेकर सवाल किया तो विज ने उन्हें गिरा हुआ करार दिया.

लघु सचिवालय का निरीक्षण करने पहुंचे अनिल विज

दरअसल अनिल विज से जब सवाल किया गया कि भूपेन्द्र हुड्डा हरियाणा को क्राइम में नंबर वन बता रहे हैं तो उन्होंने हुड्डा को गिरा हुआ बताया. अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब तो गिरे हुए हैं, इसलिए चिल्लाते रहते हैं.

विज ने ये भी कहा कि हुड्डा के चिल्लाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वैसे भी कांग्रेस और क्राइम का तो पुराना रिश्ता रहा है. हुड्डा साहब ऐसा एक केस बताएं जिस पर सरकार ने कार्रवाई ना की हो.

वहीं आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने वालों की सूची में हरियाणा पहले नंबर पर आया है. इस पर अनिल विज ने कहा कि हरियाणा तो है ही नंबर वन. आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री की महत्तवकांशी योजना है. केन्द्र सरकार ने तो दूसरे राज्यों से भी हरियाणा का मॉडल फॉलो करने के लिए कहा है.


==========================
एंकर--कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज नवनिर्मित मिनी सचिवालय का निरीक्ष किया,उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ! विज ने अधिकारियों को जल्दी ही काम निपटाने के निर्देश दिए ! आयुष्मान भारत योजना में हरियाणा नंबर वन आने पर विज ने कहा कि हरियाणा तो हर चीज में है ही नंबर वन ! साथ ही उन्होंने हुड्डा को अपराध में हरियाणा को नंबर वन कहने पर कहा कि हुड्डा तो नीचे गिरा हुआ है इसीलिए चिल्ला रहा है !

वीओ--अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला विकास की ओर अग्रसर है और लगातार यहाँ पर विकास हो रहे है ! इसी तरह से अम्बाला में मिनी सचिवालय का का काम तेज़ी से चल रहा है ! अपने द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो पर विज पैनी नज़र भी रखते है और समय-समय पर निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश भी देते रहते है जिससे काम तेज़ी से जारी रहता है ! आज भी विज ने मिनी सचिवालय का दौरा किया और अधिकारियों को काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए ! विज ने कहा कि यहाँ पर सिविल सचिवालय बन रहा है जिसके काम को आज देखने आये थे क्योंकि इसके बनने से सारे सरकारी कार्यालय यहाँ आ जाएंगे जिससे लोगो को काफी लाभ मिलेगा !

बाईट--अनिल विज--कैबिनेट मंत्री हरियाणा !

वीओ--प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के सफलतापूर्वक संचालन और गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के उपचार पेमेंट अस्पतालों को समय पर अदा करने में हरियाणा देश में पहले नंबर पर आया है जिससे केंद सरकार ने हरियाणा  सरकार के कार्यो की सराहना भी की है इस पर विज ने कहा कि हरियाणा तो है ही नंबर वन,आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है जिसमे दूसरे हस्पतालो के बिल समय पर अदा करने पर हरियाणा सारे देश में नंबर वन है ! विज ने कहा कि केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों को भी कहा है कि वे हरियाणा में जाकर वहां के मोडल को स्टडी करो !

बाईट--अनिल विज--कैबिनेट मंत्री हरियाणा !

वीओ--हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा को क्राइम में नंबर वन कहने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज कहा चुप रहन इ वाले थे उन्होंने हुड्डा पर पलटवार करते हुए यहाँ तक कह दिया कि हुड्डा साहेब नीचे गिरे हुए है इसीलिए वे अब चिलायेंगे तो सही,लेकिन उनके चिलाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा ! विज ने कहा कि हुड्डा एक भी ऐसा केस बताये जिसमे सरकार या पुलिस ने करवाई न की हो तब कह सकते है कि अपराध बढ़ा है,विज ने कहा कि अगर कही अपराध होता है तो वहां तुरंत करवाई की जाती है ! 

बाईट--अनिल विज--कैबिनेट मंत्री हरियाणा !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.