ETV Bharat / state

तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा में होगा सीरो सर्वे, इस उम्र के बच्चे भी होंगे शामिल

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 7:00 PM IST

अनिल विज का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. विज ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सीरो सर्वे की शुरूआत करवाई जाएगी और इस सर्वे में बच्चों को भी शामिल किया जाएगा.

Haryana sero survey start
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा में सीरो सर्वे शुरू, इस उम्र के बच्चे भी होंगे शामिल

अंबाला: कोरोना की तीसरी वेव (Corona virus third wave) की संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही प्लानिंग शुरू कर दी है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज(Anil vij) ने कहा है कि 15 जून से सीरो सर्वे(Sero survey) करवाया जाएगा, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर लोगों को एंटी बॉडी(Anti Bodies) क्या है. उन्होंने कहा कि इस सर्वे में 6 साल से अधिक के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा.

वहीं कांग्रेस(Congress) द्वारा पेट्रोल-डीजल(Petrol Diesel) के बढ़े दामों को लेकर देशभर में किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है की वो मुद्दों को उठाए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करे और सत्ता पक्ष का काम है कि वो इन मुद्दों का समाधान करे जिसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है.

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा में सीरो सर्वे शुरू, इस उम्र के बच्चे भी होंगे शामिल

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का हल्ला बोल, शहर-शहर विरोध प्रदर्शन

विज ने कहा कि मोदी और उनकी सरकार कोरोना काल से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है. लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठे, उसके लिए लाखों करोड़ों रुपए के पैकेज भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सारी परिस्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये होता है सीरो सर्वे

सीरो सर्वे की मदद से ये पता लगाया जाता है कि कितने लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं और कितने लोग इससे ठीक हो गए हैं. इसे सेरोलॉजी टेस्ट(Serology Test) के जरिए किया जाता है. इस टेस्ट में व्यक्ति के शरीर में खास संक्रमण के खिलाफ बनने वाले एंटीबॉडीज(Anti Bodies) की मौजूदगी का पता लगाया जाता है. ये बताता है कि कितनी फीसदी जनसंख्या वायरस की चपेट में आई है.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: इस जिले में घट रहे कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में नहीं आए नए केस

दूसरा, कौन से ग्रुप में वायरस के लक्षण ज्यादा पाए गए हैं. यही वजह है कि इस सर्वे को बाकी सर्वे से अलग बनाता है. इसमें ये पता चलेगा कि शहर की कितनी आबादी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुई. किस आयु वर्ग या क्षेत्र में सबसे ज्यादा वायरस का प्रभाव रहा, ये भी सामने आएगा.

Last Updated : Jun 11, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.