ETV Bharat / state

पी. चिदंबरम पर अनिल विज की चुटकी, कहा- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:24 PM IST

बुधवार को दिल्ली में सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद से ही देश की राजनीति में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर चुटकी ली है.

अनिल विज

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी'. विज ने कहा कि हर कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के लिए बड़ी-बड़ी बातें करता है कि वो महाबुद्धिमान लीडर जो सबको उपदेश देता है.

कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर विज ने ली चुटकी, देखें वीडियो

'पी चिदंबरम ने किया कानून का अपमान'
विज ने कहा कि उसने तो कानून का सम्मान तक नहीं किया, अच्छा तो होता जैसे उनकी बेल रिजेक्ट हो गई थी वो अपने आपको सीबीआई के हवाले कर देते.

विज ने कहा कि वो पहले 24-25 घंटे छिपे रहे, फिर सामने आए और घर में घुस गए और सीबीआई अरेस्ट करने गई तो दरवाजा नहीं खोला. विज ने कहा कि शालीनता तो इसमें थी कि दरवाजा खोलते ओर उनके साथ चल पड़ते, लेकिन सीबीआई को दरवाजा फांद कर उन्हें गिरफ्तार करने जाना पड़ा.

'प्रियंका और राहुल को बोलने का नहीं है अधिकार'
प्रियंका ओर राहुल द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरने पर विज ने कहा कि जब कोर्ट ने कह दिया कि सारे भ्रष्टाचार के ये किंगपिन है यानी सारे भ्रष्टाचार में इसकी अहम भूमिका है ओर कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी फिर कोर्ट से ही सीबीआई के दफ्तर चले जाते. विज ने कहा कि प्रियंका और राहुल को इसमें बोलने का क्या अधिकार है.

'हुड्डा सिर्फ टाइम पास कर रहा है'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा नई पार्टी न बनाने पर विज ने कहा कि हुड्डा कुछ नहीं कर सकता और ये वैसे ही शोर मचा रहा है. उसे हफ्ते में पांच दिन तो कोर्ट में जाना पड़ता है और वहां पर तारीखें भुगतनी पड़ती है ये राजनीति क्या करेगा. ये तो सिर्फ टाइम पास करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रहा है.

Intro:कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर विज ने ली चुटकी, कहा बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी। दूसरों को उपदेश देने वाले चिदंबरम ने खुद कानून का सम्मान नही किया।Body:--हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व वित्त मंत्री एवम गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी"। विज ने कहा कि कांग्रेसी नेता पी.चिदंबरम बड़ी बड़ी बातें करता है महाबुद्धिमान कांग्रेस का लीडर जो सबको उपदेश देता है। उसने खुद कानून का सम्मान नही किया, अच्छा तो होता जैसे उनकी बेल रिजेक्ट हो गई थी वो अपने आपको सीबीआई के हवाले कर देते। विज ने कहा कि वो पहले 24-25 घंटे छिपे रहे फिर सामने आए और घर मे घुस गए और सीबीआई अरेस्ट करने गई तो दरवाजा नही खोला। विज ने कहा कि शालीनता तो इसमें थी कि दरवाजा खोलते ओर उनके साथ चल पड़ते, लेकिन सीबीआई को दरवाजा फांद कर उन्हें गिरफ्तार करने पड़ा। विज ने कहा कि इस अहौदे पर रहते हुए उन्हें यह चीज शोभा नही देती उन्हें कानून का सम्मान करना चाहिए था। प्रियंका ओर राहुल द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरने पर विज ने कहा कि जब कोर्ट ने कह दिया कि सारे भ्रष्टाचार की ये किंगपिन है यानी सारे भ्रष्टाचार ने इसकी अहम भूमिका है ओर कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी फिर कोर्ट से ही सीबीआई के दफ्तर चले जाते। प्रियका ओर राहुल को इसमें बोलने का क्या अधिकार है। सीबीआई ओर अन्य एजेंसियों के दरुपयोग करने की बात कहने पर विज ने कहा कि सरकार कहां कर रही है ये तो कोर्ट ने कहा है। कोर्ट के बिना सरकार उन्हें पकड़ कर उन्हें अंदर बन्द कर देती तो बात थी, कोर्ट ने बेल रिजेक्ट की न कि सरकार ने।

बाईट--अनिल विज--केबिनेट मंत्री हरियाणा !

वीओ--भूपिंदर हूड्डा द्वारा नई पार्टी न बनने पर विज ने कहा कि हूड्डा कुछ नही कर सकता, ओर यह वैसे ही शोर मचा रहा है। उसे हफ्ते में पांच दिन तो कोर्ट में जाना पड़ता है वहां पर तारीखे भुगतनी पड़ती हैं यह राजनीति क्या करेगा? यह तो सिर्फ टाइम पास करके अपने आस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रहा है।

बाईट--अनिल विज--केबिनेट मंत्री हरियाणा !

वीओ--भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के 27 को अम्बाला आगमन पर विज ने कहा कि भाजपा में संगठनात्मक गतिविधियां चलती रहती हैं। अब अम्बाला, पंचकूला ओर यमुनानगर की बूथ स्तर की बैठक लेने आ रहे हैं।

बाईट--अनिल विज--केबिनेट मंत्री हरियाणा Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.