ETV Bharat / state

हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, हम चाहते हैं कि जिंदगी भी चलती रहे और जिंदगी बची भी रहे: विज

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:40 PM IST

अनिल विज ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन है और प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है.

Anil vij refuses to impose lockdown in Haryana
हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, हम चाहते हैं कि जिंदगी भी चलती रहे और जिंदगी बची भी रहे: विज

अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर स्पष्ट कहा है कि वो राज्य में लॉक डाउन लगाने के हक में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम चाहते है जिंदगी चलती भी रहे और जिंदगी बची भी रहे, जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू करें.

अनिल विज ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन है. हमने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सभी अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क, बेड, दवाइयों और स्टाफ की उचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे.

हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, हम चाहते हैं कि जिंदगी भी चलती रहे और जिंदगी बची भी रहे: विज

ये भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव के लिए नूंह के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कहा शुक्रिया

विज ने बताया कि एपिडेमिक टेस्ट के तहत कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पतालों की मदद ली जाएगी, वहीं अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाने के आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूल किए गए बंद, लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने पर सीएम का बड़ा बयान

अनिल विज ने राजनीतिक रैलियों को लेकर कहा कि हमने रैली पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई है, भीड़ को लेकर सरकार पहले एडवाइजरी जारी कर चुकी है और आउटडोर कार्यकम जिनमें राजनीतिक, सोशल, पारिवारिक कार्यक्रम में 500 से ज्यादा लोगों के एकत्रित ना होने का नोटिस जारी कर चुकी है. वहीं इनडोर में 200 से ज्यादा लोगों और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे होने की अनुमति नहीं है और इन नियमों का उल्लंघन करने पर सख्ती से निपटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.