ETV Bharat / state

पंजाब सीएम के फोन मामले पर बोले अनिल विज- प्रशासन पर पंजाब सीएम का खत्म हो गया है नियंत्रण

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 5:19 PM IST

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सीएम पर जुबाननी हमला बोला है. विज ने कैप्टन अमरिंदर के फोन न उठाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि क्या कैप्टन अमरिंदर का प्रशासन इतना नालायक हो चुका है कि एक मुख्यमंत्री का फोन आता है और वो आपको बताए नहीं?

anil vij reaction on punjab cm
फोन विवाद पर बोले अनिल विज- प्रशासन पर पंजाब सीएम का खत्म हो गया है नियंत्रण

अंबाला: हरियाणा और पंजाब के सीएम के बीच छिड़ी जुबानी जंग के मुद्दे पर सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. विज ने कैप्टन अमरिंदर के सवालों के जवाब देते हुए जमकर हमला बोला.

अनिल विज ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर पहले तो ये बोल रहे थे कि इन्हें हरियाणा के सरकार की तरफ से कोई फोन ही नहीं आया, अब कहते हैं मोबाइल पर फोन नहीं किया, फिर कहेंगे मुझे आकर जगाया नहीं. इतना ही नहीं विज ने कैप्टन के प्रशासन को भी नकारा बता डाला. अनिल विज ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपका प्रशासन इतना नालायक है कि एक मुख्यमंत्री का फोन आता है और आपको बताए नहीं.

फोन विवाद पर बोले अनिल विज- प्रशासन पर पंजाब सीएम का खत्म हो गया है नियंत्रण

इसका मतलब ये हुआ कि आपका प्रशासन पर से नियंत्रण खत्म हो गया है. अनिल विज ने कहा कि तो ये कोई लड़ाई नहीं है, ये तो हमारे मुख्यमंत्री का धर्म बनता था कि अगर पंजाब से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं तो उनके बारे में पंजाब के सीएम से बात करें. विज ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात करना जरूरी होता है लेकिन पंंजाब सरकार का ये रवैया सही नहीं है.

ये भी पढ़िए: अंबालाः पंजोखड़ा साहिब पहंचे अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे

वहीं अनिल विज ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि दिल्ली में कृषि कानून वापिस वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बातचीत का न्यौता ठुकरा दिया है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि अब ये डेड लॉक खत्म होना चाहिए, क्योंकि धरती पुत्र खेत में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है. विज ने कहा कि अब ये डेड लॉक खत्म होकर जल्दी ही वार्ता होनी चाहिए और इसे आत्मसम्मान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

Last Updated : Nov 30, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.