ETV Bharat / state

बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर अनिल विज ने दी अहम जानकारी, जानिए क्या कहा

author img

By

Published : May 7, 2021, 3:08 PM IST

अनिल विज ने कहा कि जैसे ही बच्चों की वैक्सीन अप्रूव होगी और राज्य को मिलेगी वैसे ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. विज ने कहा कि हरियाणा इसके लिए बिल्कुल तैयार है.

anil vij on children vaccination
जैसे ही बच्चों की वैक्सीन अप्रूव होगी और राज्य को मिलेगी वैसे ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी: विज

अंबाला: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे हैं. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर पूछा है कि अगर जल्द कोरोना को काबू नहीं किया तो सरकार के पास क्या बंदोबस्त हैं ताकि बच्चे इसकी चपेट में न आए.

इस सवाल के जवाब में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए बिल्कुल तैयार है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बच्चों की वैक्सीन अप्रूव होगी और राज्य को मिलेगी वैसे ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

जैसे ही बच्चों की वैक्सीन अप्रूव होगी और राज्य को मिलेगी वैसे ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी: विज

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, सेना को सौंप देना चाहिए ऑक्सीजन प्लांटों का संचालन, जानिए ऐसा क्यों कहा

वहीं आंदोलन पर बैठे किसानों की वैक्सीन और कोरोना टेस्ट को लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अपना कर्म-धर्म पूरी तरह निभा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के टेस्ट और वैक्सीनेशन के लिए अधिकारीयों और किसानों की मीटिंग भी करवाई थी, लेकिन किसान नेताओं ने साफ इंकार कर दिया था. विज ने कहा कि सरकार द्वारा कैंप लगाए जाने के बावजूद भी किसान वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में अगर किसी की कोरोना संक्रमण से मौत होती है तो उसका जवाब किसान नेताओं को देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.