ETV Bharat / state

गृह मंत्री के जिले में भी एंबुलेंस का टोटा, 11 लाख की आबादी पर कुल 20 एंबुलेंस

author img

By

Published : May 7, 2021, 9:08 PM IST

Updated : May 20, 2021, 5:13 PM IST

अनिल विज ने 20-20 एंबुलेंस हर जिले को देने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन अभी तक उनके गृह क्षेत्र में ही एंबुलेंस का टोटा है. वहीं जो एंबुलेंस उपलब्ध है वो इस महामारी में लोगों की सहायता करने में असमर्थ है.

Ambala Ambulance shortage Corona pandemic
गृह मंत्री के जिले में भी एंबुलेंस का टोटा, 11 लाख की आबादी पर कुल 20 एंबुलेंस

अंबाला: कोरोना महामारी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है. ऐसे में हरियाणा के अंदर रोजोना हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी डराने लगा है. अब इन हालात में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की अग्नि परीक्षा है और जिम्मेदारी कई गुनाह बढ़ गई है.

लेकिन क्या स्वास्थ्य विभाग कोरोना से छिड़ी इस जंग को जितने के लिए पूरी तरह से तैयार है भी या नहीं, क्या मुश्किल समय में आमजन को सुविधाएं देने के लिए हर वो चीज उपलब्ध है या नहीं. इन सब का जवाब ढूढ़ने के लिए ईटीवी भारत ने अंबाला जिले का जायजा लिया.

गृह मंत्री के जिले में भी एंबुलेंस का टोटा, 11 लाख की आबादी पर कुल 20 एंबुलेंस

ये भी पढ़ें: हिसार में 500 बेड के अस्पताल के लिए उपकरण होंगे एयरलिफ्ट, अगले दस दिनों में शुरू होगा इलाज

आपको जानकार हैरानी होगी कि इस कोरोना महामारी के दौर में भी अंबाला स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं के अकाल से जूझ रहा है. अंबाला जिले में कुल 22 एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ रही है, जिनमें से एक एंबुलेंस शवों को लेने और छोड़ने का काम करती है. इनमें से 3 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट यानी वेंटिलेटर युक्त है और बाकी 17 सिर्फ ऑक्सीजन युक्त है.

Ambala Ambulance shortage Corona pandemic
डायल 112 पर 7 एंबुलेंस उपलब्ध

जिले में सिर्फ इतनी एंबुलेंस

तो दूसरी तरफ जिले में मात्र 63 एंबुलेंस ड्राइवर ही हैं. वहीं एंबुलेंस चालकों का कहना है कि इस कोरोना महामारी के दौर में हमारा काम बेहद ज्यादा और खतरनाक हो गया है और हमने अपने घर जाते हुए काफी डर लगता है.

आपको बता दें कि एंबुलेंस सेवा पुख्ता रूप से आमजन तक पहुंचाने के लिए ड्राइवर और ईएमटी यानी (इमरजेंसी मेडिकल ट्रेनर) की भी जरूरत पड़ती है. लेकिन बहुत ही अफसोस की बात है कि अंबाला जिले में सिर्फ 35 ईएमटी ही हैं, जो सिर्फ अर्बन इलाके की एंबुलेंस में सेवाएं दे रहे हैं. रूरल इलाके की एंबुलेंस में ईएमटी है ही नहीं.

Ambala Ambulance shortage Corona pandemic
गृह मंत्री के जिले में भी एंबुलेंस का टोटा, 11 लाख की आबादी पर कुल 20 एंबुलेंस

डायल 112 पर 7 एंबुलेंस उपलब्ध

वहीं बात की जाए इमरजेंसी नंबर की तो कहने के लिए डायल 112 पर 20 एंबुलेंस होने का दावा किया जाता है लेकिन उनके पास भी महज 7 एंबुलेंस ही उपलब्ध है और इनमें भी ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है और इनमें सिर्फ कोरोना के सैंपल लिए जाते है, यानी ये आपातकालीन समय में किसी भी मरीज के काम नहीं आने वाली.

वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस सेवा को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो सूबे के हर जिले को डायल 112 स्कीम के तहत 20 एंबुलेंस देंगे. अगर किसी जिले को और भी एंबुलेंस चाहिए होगी तो वो भी मुहैया करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर अनिल विज ने दी अहम जानकारी, जानिए क्या कहा

खैर, स्वास्थ्य मंत्री ने 20- 20 एंबुलेंस हर जिले को देने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन ये एंबुलेंस हर जिले के स्वास्थ्य विभाग को कब मुहैया कराई जाएगी और दसरे जिले तो दूर स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले अंबाला में ही एंबुलेंस की कमी कब पूरी होगी ये बड़ा सवाल है.

Last Updated : May 20, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.