ETV Bharat / crime

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, पथराव के दौरान एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 6, 2022, 2:58 PM IST

नूंह जिले के नगीना थाना (Nagina Police station) क्षेत्र के अंतर्गत मरोड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में लगी चोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई (Person died in a fight in Nuh district) है. नगीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है. वहीं, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. झगड़े के बाद मरोड़ा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Person died in a fight in Nuh district
झगड़े में गई शख्स की जान

नूंह: नूंह जिले के नगीना थाना (Nagina Police station) क्षेत्र के अंतर्गत मरोड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में लगी चोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई (Person died in a fight in Nuh district) है. नगीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है. वहीं, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. झगड़े के बाद मरोड़ा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार अब्बास पक्ष और तैयब पक्ष के बीच गाड़ी चलाने के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते वीरवार देर रात करीब 11 बजे दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें जमकर पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि इसी दौरान मरोड़ा के निवासी रुजदार की पत्थर लगने की वजह से जान चली गई. नगीना पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

झगड़े में गई शख्स की जान.

नगीना थाना के जांच अधिकारी जगवीर का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. 11 लोगों के खिलाफ शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही झगड़े के असली कारणों का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा का हुआ है अपहरण, पंजाब पुलिस ने परिवार से की बदसलूकी- बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.