ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट हत्या मामला: आरोपी सुधीर सांगवान के घर पहुंची गोवा पुलिस

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:04 PM IST

भाजपा नेता सोनाली फोगाट हत्या (Sonali Phogat Murder Case) मामले में गोवा पुलिस की टीम रविवार को रोहतक में आरोपी सुधीर सांगवान के घर पर (Goa Police reached Sudhir Sangwan house ) पहुंची. करीब एक घंटे तक पीए सुधीर सांगवान के घर पर रही और उनसे पूछताछ की गई

Goa Police reached Sudhir Sangwan house
सोनाली फोगाट हत्या मामला आरोपी सुधीर सांगवान के घर पहुंची गोवा पुलिस

रोहतक: भाजपा नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले (Sonali Phogat Murder Case) में गोवा पुलिस की टीम रविवार को रोहतक में आरोपी सुधीर सांगवान के घर पर (Goa Police reached Sudhir Sangwan house ) पहुंची. गोवा पुलिस टीम करीब एक घंटे तक पीए सुधीर सांगवान के घर पर रही और उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान गोवा पुलिस के अधिकारियों से दूरी बनाए रखी. उन्होंने मीडिया से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की. साथ ही परिजन भी मीडिया से दूरी बनाए ही नजर आए.

बता दें कि सोनाली मर्डर केस में लगातार 4 दिन से गोवा पुलिस जांच कर रही (Sonali Phogat Murder Case) है. लेकिन सोनाली के परिजन इस जांच से सन्तुष्ट नहीं है. सोनाली फोगाट के भांजे विकास ने कहा है कि परिवार शुरू से सीबीआई जांच की मांग कर रहा है लेकिन इसको लेकर कोई आदेश नहीं हुए. अब हम कोर्ट के जरिये सीबीआई जांच (sonali phogat murder cbi probe) कराने की मांग करेंगे.

सोनाली फोगाट हत्या मामला आरोपी सुधीर सांगवान के घर पहुंची गोवा पुलिस.

गौरतलब है कि गोवा पुलिस की सोनाली मर्डर केस में लगातार जांच जारी है. गोवा पुलिस ने शनिवार को चौथे दिन सुधीर सांगवान के खाते की जांच के लिए बैंक गई और सोनाली फोगाट के तीन खाते जो कि अलग-अलग बैंक में हैं उनको लेकर भी बैंक से विस्तृत डिटेल लिया. गोवा पुलिस के मुताबिक आरोपी सुधीर सांगवान का बंधन बैंक में खाता है जिसकी जांच करने के लिए गोवा पुलिस वहां पहुंची थी. सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी. सोनाली के परिवार वालों ने इसे हत्या करार दिया. परिवार की शिकायत पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि गोवा पुलिस ये पता करने में जुटी है कि सोनाली के खातों से किन-किन लोगों को कितनी रकम ट्रांसफर की गई है. गोवा पुलिस ने तहसील से सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी जांच के लिये कब्जे में लिया. इस दोरान तहसीलदार हरिकेश गुप्ता ने पुलिस को सोनाली के नाम पर जितना भी प्रॉपर्टी थी उसका सारा रिकॉर्ड दे दिया. गोवा पुलिस जांच अधिकारी डैरेन डिकोस्टा (Goa Police Investigating Officer) ने बताया कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोनाली के गुरुग्राम फ्लैट पर भी जाएगी और जांच पड़ताल करेगी.

ये भी पढ़ें: sonali murder case: गोवा पुलिस ने खंगाला सुधीर सांगवान का बैंक अकाउंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.