ETV Bharat / city

ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के गांव में त्यौहार जैसा माहौल, सबसे पहले माता के मंदिर में रखा जाएगा मेडल

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 12:23 PM IST

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में उनके स्वागत के लिए जोरशोर से तैयारियां की गई हैं. पूरे गांव में त्यौहार जैसा माहौल है और हर तरह गुलाब जामुन और जलेबियों की भरमार है. वहीं नीरज की मां ने अपने बेटे के लिए स्पेशल चूरमा भी बनाया है.

Neeraj Chopra panipat welcome preparations
ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के गांव में त्यौहार जैसा माहौल, सबसे पहले माता के मंदिर में रखा जाएगा मेडल

पानीपत: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) मंगलवार सुबह पानीपत पहुंच चुके हैं. यहां नीरज का स्वागत करने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम देखने को मिला. समालखा में जीटी रोड के दोनों तरफ लोगों की भीड़ थी और मौके पर आए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. लोगों ने पदकवीर नीरज को फूल मालाएं पहनाकर और ढोल नगाड़े बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया.

तो वहीं नीरज के गांव खंडरा (neeraj chopra village khandra) में भी उनके आने से पहले जोर शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी थी. गांव में त्यौहार जैसा माहौल है और उनके घर पर हजारों लोगों के खानपान की तैयारियां की गई है. नीरज के घर के बाहर टैंट लगा है और हलवाई गुलाब जामुन, जलेबी और लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी (neeraj chopra mother saroj devi) अपने बेटे के लिए स्पेशल चूरमा बना रहीं हैं.

ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के गांव में त्यौहार जैसा माहौल, सबसे पहले माता के मंदिर में रखा जाएगा मेडल

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया उनका मनपसंद चूरमा, देखें तस्वीरें

नीरज की मां सरोज देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आज गांव में दिवाली जैसा माहौल है. हर कोई नीरज के आने का इंतजार कर रहा है और उसके स्वागत के लिए हमने भी पूरी तैयारियां कर रखी है. सरोज देवी ने कहा कि यहां ढोल नगाड़े, डीजे और स्टैज लगवाया हुआ है और बेटे के पहुंते ही धूमधाम से उसका स्वागत किया जाएगा. वहीं सरोज देवी ने बताया कि उनके बेटे की महनत आज रंग लाई है और माता रानी की कृपा से ही उसने ये गोल्ड मेडल जीता है. इसलिए सबसे पहले उसका मेडल माता के मंदिर में रखा जाएगा.

Neeraj Chopra panipat welcome preparations
जलेबी और गुलाब जामुन की भरमार

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में शानदार प्रर्दशन कर लौटे भारतीय खिलाड़ियों से सोमवार को अपने आवास पर चाय पर मुलाकात की थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना भी की थी.

Neeraj Chopra panipat welcome preparations
पूरे गांव में त्यौहार जैसा माहौल

ये भी पढ़ें: खुल गया राज, तो इसलिए हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे नीरज चोपड़ा

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा भारत को भाला फेंक खेल में गोल्ड दिलाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिला चुके हैं. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में गांव खंडरा के एक छोटे से किसान परिवार में पैदा हुए थे और बचपन में उनका वजन काफी था. वजन कम करने ही वो स्टेडियम गए थे जहां से उन्हें खेलने का चस्का लगा और अब उन्होंने ओलंपिक में देश के लिए सोना जीत लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.