ETV Bharat / city

पंचकूला: लूट के मामले में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 5:32 PM IST

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गगनदीप उर्फ गग्गु है. जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गगनदीप उर्फ गग्गू को पंजाब के रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है और 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

police arrested  Gangster of diprit baba gang
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पंचकूला: पिंजौर में पड़ते गांव मडावाला में बीते दिनों गन प्वाइंट पर कबाड़ी से लूट के मामले में पंचकूला सेक्टर 26 सीआईए की टीम ने गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गैंग के एक और सदस्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गगनदीप उर्फ गग्गु है. जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गगनदीप उर्फ गग्गू को पंजाब के रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है और 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

लूट के मामले में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपी डिंपल और विक्रम को गिरफ्तार करने को लेकर गगनदीप उर्फ गग्गू से पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी भी गगनदीप उर्फ गग्गू से करनी बाकी है.

जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गगनदीप पंजाब में पहले से ही 2 मामलों मे लिप्त था जिसमें से एक मामले में ये रोपड़ जेल में बंद था और अब इसे रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है. देखना ये रहेगा कि 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर गगनदीप उर्फ गग्गू पुलिस को पूछताछ में क्या कुछ बताता है.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नहीं

Intro: पिंजौर में पड़ते गांव मडावाला में बीते दिनों गन प्वाइंट पर कबाड़ी से लूट के मामले में पंचकूला सेक्टर 26 सीआईए की टीम ने गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गैंग के एक और सदस्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गगनदीप उर्फ गग्गु है। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गगनदीप उर्फ गग्गू को पंजाब के रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है और 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


Body:पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपी डिंपल और विक्रम को गिरफ्तार करने को लेकर गगनदीप उर्फ गग्गू से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी भी गगनदीप उर्फ गग्गू से करनी बाकी है। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गगनदीप पंजाब में पहले से ही 2 मामलों मे लिप्त था जिसमें से एक मामले में यह रोपड़ जेल में बंद था और अब इसे रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।

बाइट - विनोद कुमार, जांच अधिकारी।


Conclusion:देखना यह रहेगा कि 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर गगनदीप उर्फ गग्गू पुलिस को पूछताछ में क्या कुछ बताता है।
Last Updated : Jan 27, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.