ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र में RDX मिलने का मामला: आरोपी रॉबिन को 9 दिन की पुलिस रिमांड

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 3:14 PM IST

कुरुक्षेत्र में शाहाबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से लगते झाड़ियों में एसटीएफ ने 4 अगस्त को आरडीएक्स को बरामद (RDX case in kurukshetra) किया था. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरडीएक्स को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया था. मामले में एक आरोपी रोबिन प्रीत को कोर्ट में आज पेश किया गया जिसे 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

RDX found in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में मिले RDX के आरोपी रॉबिन को कोर्ट में पेश कर 9 दिन की मिली पुलिस रिमांड

कुरुक्षेत्र: 4 अगस्त यानी कि वीरवार को कुरुक्षेत्र में आरडीएक्स बरामद (RDX case in kurukshetra) हुआ था. दरअसल, शाहाबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से लगते झाड़ियों में पेड़ पौधों के बीच आरडीएक्स मिलने की सूचना पुलिस और एसटीएफ को मिली थी. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरडीएक्स को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया था. मामले में एक आरोपी रोबिन प्रीत को आज कोर्ट में पेश किया गया, जिसे 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

आरोपी रोबिन प्रीत को 9 दिन की पुलिस रिमांड: आरोपी रोबिन प्रीत को आज कोर्ट में पेश किया गया जिसे 9 दिन का पुलिस रिमांड (accused Robin on police remand) मिला है. दोनों ही युवक पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है. जिसके चलते जांच एजेंसियां एक्टिव मोड में हैं. 15 अगस्त से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है. दोनों पकड़े गए आरोपियों को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

RDX बरामदगी की जगह से Etv Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट

झाड़ियों के बीच मिला था विस्फोटक: सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग से 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच में एक पेड़ पर पॉलिथीन में विस्फोटक सामग्री बांधी गई थी. उस रास्ते से होकर किसान अपने खेतों में भी जाते हैं, झांड़ियों के बीच विस्फोटक होने की वजह से किसानों की भी नजर उस पॉलिथीन पर नहीं पड़ी. अभी तक इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहला आरोपी शमशेर सिंह है, जिसने विस्फोटक सामग्री छिपाई थी, दूसरा आरोपी रोबिन प्रीत है, जो अपनी गाड़ी में कुरुक्षेत्र में विस्फोटक सामग्री को रखने के लिए आया था.

आरोपियों को खालिस्तानी समर्थन! सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपी खालिस्तानी समर्थक हैं. जो खालिस्तानी नेताओं के बहकावे में आकर ऐसी देश विरोधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि पंजाब में यह विस्फोटक सामग्री पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पहुंच रही है. इन सभी का सरगना आतंकी हरविंदर रिंदा (Harvinder Rinda) जो पाकिस्तान में बैठकर इन सभी युवाओं तक विस्फोटक सामग्री भेज रहा है और भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया था कि इन लोगों को 15 अगस्त से पहले दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में 10 से 15 बड़े धमाके करने थे जिससे उत्तरी भारत दहल जाता. लेकिन उस घटना को अंजाम देने से पहले ही एसटीएफ की टीम ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कोशिश को नाकाम कर दी. अब मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जांच एजेंसिया दिन-रात मेहनत कर रही है.

मई 2022 को भी पकड़े गए थे आतंकी: इससे पहले भी 5 मई 2022 को करनाल पुलिस ने इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना पर मधुबन स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा (Bastada Toll Plaza Karnal) के पास भी चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों के तार पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े थे.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं कुरुक्षेत्र में मिले आरडीएक्स के तार, 15 अगस्त पर कई धमाकों की थी साजिश !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.