ETV Bharat / city

करनाल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आठ लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 3:50 PM IST

करनाल रेलवे स्टेशन की पार्किंग से आठ लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई है. लुटेरे इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगाया जा सका है.

robbery in karnal railway station
robbery in karnal railway station

करनाल: हरियाणा के करनाल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा. बदमाशों ने पुलिस को भी चुनौती देते हुए उनकी नाक के नीचे से आठ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी. करनाल के रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बाइक सवार बदमाशों ने एक ठेकेदार से आठ लाख की नकदी लूटकर फरार (Robbery in karnal) हो गए.

बताया जा रहा है कि बाइक से दो लोग आए थे और ठेकेदार से रेलवे स्टेशन की पार्किंग से आठ लाख लूटकर भाग गए. ठेकेदार ईंट भट्ठा मजदूरों को पैसे देने जा रहा था. ठेकेदार करनाल से पटना के बिहार जा रहा था. तभी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पार्क करके ठेकेदार उतरने लगा तो घात लगाए लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. ठेकेदार के हाथ से पैसों से भरा बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए. करनाल रेलवे स्टेशन में लूट (Robbery in Karnal Railway station) की घटना से आस-पास के क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल बन गया है.

डायल 112 और GRP पुलिस की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो हुए लुटेरों की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं करनाल रेलवे स्टेशन (Karnal Railway Station) के सारे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगालने में लगी हुई है. आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है. मामले में अब स्थानीय पुलिस के साथ ही CIA, सिविल लाइन थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मिलकर छानबीन कर रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक की आरोपियों की कोई शिनाख्त की जा सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.