ETV Bharat / city

जींद में सीवर की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोड जाम

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:50 AM IST

जींद में सीवरेज और सड़क की समस्या को लेकर लोगों ने रोड को जाम लगा दिया. जिसकी सूचना मिलने के बाद जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा मौके पर पहुंचे और लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

People jammed the road due to sewer problem in Jind
जींद में सीवर की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोड जाम

जींद: सीवरेज और सड़क की समस्या को लेकर लोगों ने शनिवार को जींद-भिवानी रोड को जाम लगा दिया. जिसकी सूचना मिलने के बाद जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा, पीडब्ल्यूडी और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान विधायक ने कहा कि तुम लोगों ने सरकार को बदनाम कर रखा है. सरकार द्वारा करोड़ों रुपये दिए जाने के बाद भी काम नहीं हो रहा है.

जींद में सीवर की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोड जाम

इस दौरान विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह खुद यहां धरने पर बैठ जाएंगे. बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ साल से भिवानी रोड पर सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. जिसके चलते सड़क पर कई-कई फीट तक पानी जमा हो जाता है और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके है. लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया.

स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या कई माह पुरानी है. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर डीसी तक गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन समाधान नहीं हुआ है. इसके अलावा सड़क पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं. जिससे चलते आए दिनों हादसे होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि इसी को देखते हुए रोड जाम किया गया है. अब देखना होगा कि लोगों की समस्या कब तक दूर हो पाती है.

ये भी पढ़ें: 'उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए बीजेपी सरकार ने राम रहीम को दी गुपचुप पैरोल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.